Agriculture Bills पर Rajyasabha में हंगामा करने वाले 8 विपक्षी सांसद निलंबित, आज भी हुआ हंगामा
By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 21, 2020 13:21 IST2020-09-21T13:21:28+5:302020-09-21T13:21:28+5:30
राज्यसभा में रविवार को कृषि संबंधी दो विधेयकों पर चर्चा के दौरान उप-सभापति हरिवंश के सामने रूल बुक फाड़ने वाले टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन समेत सदन में हंगामा करने वाले 8 सांसदों को एक सप्ताह के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कार्रवाई की है। सरकार की ओर से विपक्षी सांसदों को निलंबित करने के प्रस्ताव पेश किया गया था। विपक्ष की ओर से उपसभापति के खिलाफ पेश प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।

















