googleNewsNext

Agriculture Bills के विरोध में 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 25Sep5Baje25Minute

By धीरज पाल | Published: September 21, 2020 04:20 PM2020-09-21T16:20:07+5:302020-09-21T16:20:25+5:30

लोकसभा के बाद राज्यसभा में 20 सितंबर को किसानों से जुड़े बिल को भले ही मंजूरी मंजूरी मिल गई हो, लेकिन सदन के बाहर और देश के कई हिस्सों में इस बिल के विरोध में जमकर हंगामा मचा हुआ है। एक तरफ जहां विपक्ष केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी ओर हरियाणा और पंजाब के किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसके साथ ही बिल के विरोध में 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान भी हो गया है। मीडिया रिपोर्ट् की मानें तो नए कृषि कानून के विरोध में 25 सितंबर को 180 संगठनों ने भारतबंद का ऐलान किया है। इसमें हरियाणा के किसान भी शामिल होंगे। सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफार्म पर पिछले दो दिनों से लगातार हैशटैग 25 सितंबर को भारतबंद ट्रेंड कर रहा है। वहीं आज #25Sep5Baje25Minute ट्विटर के टॉप ट्रेंडिग पर रहा। इसके जरिए लोगों ने जमकर ट्वीट किये और 25 सितंबर को होने वाले भारत बंद का समर्थन भी किया। #25Sep5Baje25Minute#AgricultureBills#Bharatbandh

टॅग्स :हरियाणानरेंद्र मोदीHaryanaNarendra Modi