googleNewsNext

यूपी के औरैया में दो ट्रकों की भिड़ंत, घर जा रहे 24 प्रवासी मज़दूरों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 16, 2020 12:50 IST2020-05-16T12:50:55+5:302020-05-16T12:50:55+5:30

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में आज तड़के 3:30 बजे ट्रक और डीसीएम की जोरदार टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी.  इसके अलावा 36 मजदूर घायल हैं. जिन ट्रकों में टक्कर हुई इन दोनों गाड़ियों में सवार अधिकतर मजदूर पश्चिम बंगाल और झारखंड के थे. हादसे में घायल 12 लोगों का ज़िला अस्पताल औरैया में इलाज कराया चल रहा है. औरैया की  CMO अर्चना ​श्रीवास्तव, ने बताया कि 24 लोग मृत लाए गए थे, 22 लोग भर्ती हैं. जिन 15 लोगों की हालत गंभीर हैं, उन्हें सैफई PGI रेफर किया गया है.   

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह एक डीसीएम मेटाडोर दिल्ली से मजदूरों को लेकर आ रही थी. इनमें से कुछ मजदूर औरैया और कानपुर देहात मार्ग पर मेटाडोर को रोककर सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. इसी दौरान राजस्थान के जयपुर से मजदूरों को लेकर आ रहे एक ट्रक ने इस मेटाडोर को टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरे.

इस भीषण हादसे से बस एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को एक चिठ्ठी लिखी थी जिसमें मजदूरों को ऐसे ही हादसों से बचाने के उपाय करने की बात कही गयी थी. लेकिन ये चिठ्ठी काम नहीं आई. अजय भल्ला ने चिठ्ठी में कहा था कि सड़कों और रेलवे पटरियों पर प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही न हो, और विशेष बसों या विशेष श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से उनको आवाजाही की सुविधा प्रदान की जाए. सड़क पर जा रहे प्रवासी मजदूरों को शेल्टर में ले जाया जाए. जहां खाना, पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए जब तक कि उन्हें श्रमिक स्पेशल ट्रेन या सरकार द्वारा चलाई जा रही बसों में बिठाकर उनके घर रवाना ना कर दिया जाए. चिठ्ठी में कहा गया था कि देश कई राज्यों में मजदूर, सड़कों, रेलवे ट्रैक, और ट्रकों में सवार होकर जा रहे हैं. 
 

टॅग्स :प्रवासी मजदूरकोरोना वायरस लॉकडाउनउत्तर प्रदेश में कोरोनादिल्ली में कोरोनायोगी आदित्यनाथMigrant labourCoronavirus LockdownCoronavirus in Uttar PradeshCoronavirus in DelhiYogi Adityanath