googleNewsNext

डोनाल्ड ट्रंप का भारत को रिटर्न गिफ्ट HCQ के बदले भेंजेंगे वेंटिलेटर 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2020 02:58 PM2020-05-16T14:58:26+5:302020-05-16T14:58:26+5:30

बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 3,970 मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की जानें गयी हैं. इस वक्त देश मेंकोरोना पॉजिटिव केसेज़ की कुल 85,940 है. 53,035 लोग अभी भी संक्रमित हैं, 30,153 ठीक या डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. देश भर में फिलहाल कोरोनावायरस से 2,752 मौतें हो चुकी है. दुनिया भर में कोरोनोवायरस से  4,628,879 लोग संक्रमित हैं. कोरोना वायरस के कारण 308,655 लोगों की मौत हो चुकी 

इस बीच एक खबर आई कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को रिटर्न गिफ्ट भेज रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि हम भारत को बहुत सारे वेंटिलेटर भेज रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. हमारे पास बड़ी संख्या में वेंटिलेटर की सप्लाई है. हालांकि कितने वेटिलेंटर दिये जाएंगे व्हाइट हाउस ने अभी यह नहीं बताया है. ट्रम्प ने भारत और अमेरिका के बीच नजदीकी साझेदारी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त मित्र बताया. ट्रम्प ने यह भी कहा कि अमेरिका और भारत मिलकर घातक कोरोना वायरस के लिए टीका बना रहे हैं. 
बाइट-ट्रंप

हम इसे रिटर्न गिफ्ट इस लिए कह रहे हैं क्यों कि ट्रम्प के अनुरोध पर पिछले महीने भारत ने अमेरिका में कोविड-19 के मरीजों इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की पांच करोड़ गोलियां भेजी थीं. ट्रम्प ने कोरोना वायरस के टीके के विकास के लिए काम कर रहे भारत-अमेरिकी वैज्ञानिकों और अनुसंधानकर्ताओं की भी सराहना की. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायलेग मेकेनेनी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के साथ हमारे शानदार संबंधों की हाल में तारीफ की है. पिछले कुछ समय से भारत हमारे लिए एक बढ़िया साझेदार रहा है. भारत को वेंटिलेटर दान के बारे में जानकर मुझे खुशी हुई. ट्रंप प्रशासन भारत सहित कई देशों को वेंटिलेटर देने जा रहा है. हालांकि खुद अमेरिका में कोरोनावायर से 1,484,285 लोग संक्रमित हैं और 88,507 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसे लेकर वहां इसकी आलोचना भी हो रही है.

ट्रंप के इस एलान से पहले 13 मई को पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के इकॉनॉमिक पैकेज के बाद PM CARES फंड ट्रस्ट ने COVID-19 से लड़ने के लिए 3 100 करोड़ रुपये का पैकेज आवंटित किया है. जिसमें लगभग 2000 करोड़ रुपये से वेंटिलेटर की खरीदे जाने वाले हैं. COVID-19 से लड़ने के लिए 50000 मेड इन इंडिया वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे. 
 

टॅग्स :कोरोना वायरसडोनाल्ड ट्रम्पनरेंद्र मोदीहाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइनकोरोना वायरस इंडियाCoronavirusDonald TrumpNarendra ModiHydroxychloroquine (HCQ)Coronavirus in India