googleNewsNext

Ebrahim Alkazi Death News: इब्राहिम अल्काजी का निधन, थिएटर को शिखर तक पहुंचाने का है श्रेय

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: August 4, 2020 18:29 IST2020-08-04T18:29:36+5:302020-08-04T18:29:36+5:30

भारतीय रंगमंच को एक नया मुकाम देने वाले इब्राहिम अल्काजी अब हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। इब्राहिम अल्काजी के बेटे ने उनकी मौत की जानकारी दी। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि भारत में रंगमंच की क्रांति का श्रेय इब्राहिम अल्काजी को जाता है। दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में ल्काज़ी को दिल का दौरा पड़ा। अल्काजी देश के कई बड़े कलाकारों के गुरू रहे हैं।

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपनसीरूद्दीन शाहओम पुरीbollywood newsNaseeruddin ShahOm Puri