googleNewsNext

Drugs मामलें में Sanjay Raut ने NCB की कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा Bollywood को बदनाम करने की साजिश!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 25, 2020 21:02 IST2020-09-25T21:02:54+5:302020-09-25T21:02:54+5:30

शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत ने ड्रग्स कनेक्शन के मामले में कहा कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का काम ड्रग तस्करी को रोकना है, लेकिन यहां वे एक के बाद एक लोगों को बुला रहे हैं। किस क्षेत्र में, कोई लत नहीं है? कुछ को पैसे की लत है, तो कुछ अन्य व्यसनों में हैं। बता दें कि इस मामले ने शिवसेना नेता ने न सिर्फ बॉलीवुड का बचाव किया बल्कि साथ ही उन्होंने एनसीबी को इस मामले को लेकर कठघड़े में भी खड़ा किया। दरअसल, रिया चक्रवर्ती से अब जांच का दायरा बढ़कर फिल्मी जगत के कई सितारे तक पहुंच गया है। एनसीबी ने हाल में सारा अली खान, दीपिका समेत फिल्मी जगत के कई बड़े सितारे को समन भेजा है।

टॅग्स :संजय राउतसुशांत सिंह राजपूतSanjay RautSushant Singh Rajput