googleNewsNext

फिल्म टाइगर जिंदा-3 की लीड रोल में नहीं दिखेंगे सलमान खान

By धीरज पाल | Updated: January 18, 2018 14:30 IST2018-01-18T14:25:47+5:302018-01-18T14:30:30+5:30

अली अब्बास जफर कई दिनों से टाइगर जिंदा है पार्ट 3 की प्लानिंग कर रहे है, जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के ...

अली अब्बास जफर कई दिनों से टाइगर जिंदा है पार्ट 3 की प्लानिंग कर रहे है, जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म पर काम शुरू हो चूका है। यह फिल्म टाइगर जिंदा है की सीक्वल नहीं होगी बल्कि प्रीक्वल होगी। बताया जा रहा है कि, फिल्म का पार्ट वहां से शुरू होगा जहा फिल्म एक था टाइगर खत्म हुई थी। वैसे आप सोच रहे होंगे कि पार्ट 3 में भी हमे सलमान खान ही देखने को मिलेंगे , लेकिन ऐसा नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइगर के 3 पार्ट में सलमान खान कोई भी किरदार नहीं निभाएंगे। जबकि इस फिल्म में उनका कैमियो रोल हो सकता है। पहले दो पार्ट में महिला किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस कटरीना कैफ इस फिल्म का हिस्सा बनेगी। क्योंकि पार्ट 3 जोया के किरदार पर आधारित होगा इस हफ्ते बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की कमबैक फिल्म 'कालाकांडी', अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज' और जरीन खान स्टारर '1921' रिलीज हुईं हैं। लेकिन इन तीनों ही फिल्मों ने तीन 4 वीकेंड्स पहले रिलीज हुई फिल्म टाइगर जिंदा है के सामने अपने घुटने टेक दिए हैं। 

टॅग्स :सलमान खानबॉलीवुड हीरोSalman KhanBollywood Hero