Legenadary Dancer Astad Deboo का 73 साल की उम्र में निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस | Lokmat Hindi
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 11, 2020 09:02 IST2020-12-10T16:12:01+5:302020-12-11T09:02:33+5:30
नृत्य की दुनिया के दिग्गज अस्ताद देबू का गुरुवार सुबह निधन हो गया. देबू के निधन की जानकारी उनके परिवार वालों ने दी है.अस्ताद देबू की उम्र 73 साल थी. परिवार के मुताबिक, अस्ताद देबू कुछ वक्त से बीमार थे जिसके बाद 10 दिसंबर की सुबह उनका निधन हो गया.
परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर जारी की गई सूचना में कहा है, ''10 दिसंबर की सुबह वो इस दुनिया से विदा हो गए. हल्की बीमारी के बाद मु्ंबई स्थित घर पर ही उनका निधन हुआ. वो अपने पीछे एक समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं. कला के प्रति उनका समर्पण अमिट है. उनके नृत्य को पंसद करने वालों की बड़ी तादाद रही है. यह मौत परिवार, दोस्त और नृत्य की दुनिया से जुड़े लोगों को दुखी करने वाली है. हम उनकी कमी महसूस करेंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.''
आपको बता दे अस्ताद देबू का नाम उन लीजेंडरी डांसर्स में शुमार है , जिन्होंने आधुनिक और पुराने जमाने के भारतीय नृत्य को एक किया और युवा पीढ़ी के सामने पेश किया. उन्हें 2007 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
अस्ताद देबू का जन्म गुजरात के नवसारी में 13 जुलाई, 1947 को हुआ था. उन्होंने अपने गुरु प्रह्लाद दास से कथक की शिक्षा ली थी. डांस की दुनिया में करीब पांच दशक तक राज करने वाले अस्ताद देबू ने दुनिया के 70 देशों में परफॉर्म किया था.

















