googleNewsNext

जांनिसार गाने के बाद लोगों के दिलों छाईं सारा अली खान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2018 20:42 IST2018-11-28T20:42:45+5:302018-11-28T20:42:45+5:30

केदारनाथ का दूसरा गाना थोड़ी सी दीवानगी, थोड़ी सी आवारगी, आई इन दोनों में थोड़ी सी नाराजगी है इनका इश्क, जांनिसार आने के बाद सारा अली खान की काफी तारीफ हो रही है। सारा अली खान के खून में ही एक्टिंग है पापा सैफ अली खान हो या मां अमृता सिंह। सारा बचपन से ही एक्टिंग और एक्सप्रेशन के बीचो-बीच रही है। इसका असर उनकी इस अपकमिंग फिल्म में भी देखने को मिल रहा है। सारा अली खान फिल्म के ट्रेलर में भी अपने अभिनय का दम दिखाया है।

टॅग्स :केदारनाथ (फिल्म)सुशांत सिंह राजपूतKedarnath (Movie)Sushant Singh Rajput