The Big Bull Teaser: अभिषेक बच्कोचन देख याद आ जाएगी 'गुरु'
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: March 17, 2021 15:09 IST2021-03-17T15:09:06+5:302021-03-17T15:09:24+5:30
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म 'द बिग बुल' का टीजर रिलीज हो गया है. इसके साथ ही मेकर्स ने ये भी ऐलान किया है कि ये फिल्म 8 अप्रैल को हॉटस्टार डिजनी प्लस पर रिलीज होगी.कैसा है टीज़र देखें लोकमत का रिव्यु.

















