Chehre Trailer: अमिताभ और इमरान की चेहरे से रिया नहीं हुई आउट
By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 18, 2021 04:01 PM2021-03-18T16:01:02+5:302021-03-18T16:01:34+5:30
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी(Emraan Hashmi) की फिल्म चेहरे(Chehre) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर रिलीज के साथ ही सस्पेंस खत्म, 'चेहरे' फिल्म में नज़र आएंगी Rhea Chakraborty. कैसा है ट्रेलर चलिए आपको बताते हैं.