लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस बोलेगी सचिन पायलट को गुडबाय! जयपुर में विधायक दल की बैठक में पार्टी से निकालने की उठी मांग

By विनीत कुमार | Updated: July 14, 2020 13:15 IST

जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद विधायकों ने सचिन पायलट को पार्टी से बाहर करने की मांग की है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

Open in App
ठळक मुद्देजयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट को पार्टी से बाहर करने की मांगजयपुर के फेयरमॉन्ट होटल में बैठक, सचिन पायलट के बगावती तेवर के बाद बढ़ी हैं कांग्रेस की मुश्किलें

राजस्थान में सचिन पायलट की बगावत के बाद अब माना जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। सूत्रों के अनुसार जयपुर के फेयरमॉन्ट होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद 102 MLA ने निर्विरोध तौर पर सचिन पायलट को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है। हालांकि, इसे लेकर कोई पुष्टि अभी पार्टी की ओर से नहीं हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।

कांग्रेस विधायक दल की आज लगातार दूसरे दिन बैठक हो रही है। सचिन पायलट इसमें मौजूद नहीं है।  सूत्रों के अनुसार सचिन पायलट को उप-मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त करने का भी प्रस्ताव पास किया गया है। सचिन पायलट के साथ ही पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, खाद्य रमेश मीणा को भी बर्खास्त करने की बात कही गई है। हालांकि इन बातों की अभी अधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।

इससे पहले सोमवार को भी बैठक में सचिन पायलट नहीं आए थे। हालांकि पायलट पहले ही इस बारे में साफ कर चुके थे कि वे बैठक में हिस्सा लेने नहीं जा रहे हैं।

कांग्रेस की ओर से हुई मनाने की कोशिश

राजस्थान में पिछले हफ्चे शुरू सियासी ड्रामे के बाद से ही कांग्रेस कहती रही है कि उनकी ओर से सचिन पायलट को मनाने की कोशिश लगातार की जा रही है। रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं और सचिन पायलट अपनी समस्या रख सकते हैं। जानकारों के अनुसार यही कारण था कि आज भी विधायक दल की बैठक बुलाई गई। ये एक तरह से सचिन पायलट को वापस आने का एक दिया गया मौका था।

सोमवार को ये भी खबरें आई कि प्रियंका गांधी सहित राहुल गांधी ने भी सचिन पायलट से संपर्क किया था। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पायलट से बात की और उनसे कहा है कि वे मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत नहीं करें। उन्हें उनकी चिंताओं को दूर करने का विश्वास भी दिलाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पायलट से बात की है। इसके साथ ही अहमद पटेल, पी चिदंबरम और केसी वेणुगोपाल ने भी उनसे संपर्क किया है।  कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत में सचिन पायलट ने जो भी मुद्दे रखे हैं, उनके निराकरण का विश्वास दिलाया गया है। हालांकि, इस बातचीत को लेकर सचिन पायलट या उनके नजदीकी किसी नेता की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।

सचिन पायलट का समर्थकों वाला वीडियो

दिन भर के तमाम घटनाक्रमों के बीच सोमवार देर शाम सचिन पायलट के समर्थकों ने पायलट गुट की ताकत दिखाने के लिये सोमवार को कांग्रेस विधायकों का एक लघु वीडियो जारी किया। दस सेंकेंड के इस वीडियो को पायलट के प्रवक्ता ने अधिकारिक व्हाट्स एप ग्रुप में जारी किया जिसमें लगभग 16 विधायक एक घेरे में बैठे हुए हैं। 

इसके अलावा छह अन्य लोग भी वीडियो में मौजूद है लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी। वीडियो में पायलट नहीं दिखाई दिये। इंद्रराज गुर्जर, मुकेश भाखर, हरीश मीणा सहित कुछ विधायकों को देखा जा सकता था। 

टॅग्स :सचिन पायलटराजस्थानअशोक गहलोत
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा