Sonchiriya Teaser: दमदार अभिनय से सजा 'सोनचिड़िया' का बंदूकबाज़ अंदाज का टीजर हुआ रिलीज
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 7, 2018 14:30 IST2018-12-07T13:11:23+5:302018-12-07T14:30:20+5:30

भूमि पेडनेकर, सुशांत सिंह राजपूत, आशुतोश राणा समेत बड़े स्टार्स से सजी फिल्म 'सोनचिड़िया' का टीजर पर्दे पर रिलीज हो गया है

केदारनाथ के बाद सुशांत एक डकैत के रोल में नजर आने वाले हैं

वहीं मनोज वाजवेयी की बात की जाए तो वह एक दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं

टीजर फैंस को अपनी तरफ खींचने का काम कर रहा है

इस फिल्म में पहली बार भूमि पेडनेकर भी डकैत का किरदार निभाती फैंस को नजर आएंगी, जो काफी प्रभावशाली होगा

बात आशुतोष की, की जाए तो हमेशा की तरह से सबसे हटकर टीजर में वह अपनी तरफ खींच रह हैं

फिल्म चंबल के जंगलों पर बनी हैं,फिल्म में सुशांत, भूमि के अलावा मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और रणवीर शौरी जैसे शानदार एक्टर्स भी अभिनय करते दिखेंगे।

















