सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की 'सोनचिड़िया' हुई रिलीज, महबूब स्टूडियो में दिखाई दिए स्टार
By मेघना वर्मा | Updated: March 1, 2019 11:51 IST2019-03-01T11:51:37+5:302019-03-01T11:51:37+5:30

सुशांत सिंह राजपूत और भूमिपेडनेकर की फिल्म सोनचिड़िया आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।

इस फिल्म को लेकर दोनों ही एक्टर्स इसके प्रमोशन में बिजी है।

हाल ही में सुशांत और भूमि को महबूब स्टूडियों में एक साथ फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया।

सोनचिड़िया कहानी है चबंल के बीहड़ों की जहां बात से ज्यादा गोलियां चला करती हैं।

फिल्म में सुशांत एक डाकू का और भूमि एक गांव की साधारण महिला का करिदार निभा रही हैं।

फिल्म में सुशांत सिंह के साथ रणवीर शौरी, मनोज बाजपेयी और आशुतोष राणा भी दिखाई देंगे।

फिल्म एक मार्च को देश भर के बड़े पर्दों पर रिलीज हो रही है।

















