Eid ul Adha 2019: अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, अनिल कपूर समेत इन स्टार्स ने दी बकरीद की मुबारकबाद
By ललित कुमार | Updated: August 12, 2019 12:27 IST2019-08-12T12:27:03+5:302019-08-12T12:27:03+5:30

Eid-al-Adha 2019: ईद उल अजहा का त्योहार आज देश भर में मनाया जा रहा है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान महीना खत्म होने के करीब 70 दिन बाद और जु अल-हज्जा महीने के 10वें दिन मनाया जाने वाले बकरीद के दिन कुर्बानी देने की परंपरा है। ईद के इस खास मौके पर बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन समेत कई सितारों ने ईद की मुबारकबाद दी है।

अनुपम खेर ईद की मुबारकबाद देते हुए कैप्शन में लिखा, "ईद मुबारक हो। ऊपर सबको खुश रखे।"

रितेश ने ईद की मुबारकबाद दी

हुमा कुरैशी ने भी सभी को ईद मुबारक कहा

सोफी चौधरी ने भी ईद की मुबारकबाद दी

अनिल कपूर ने भी दी मुबारकबाद

सुनील ग्रोवर

अतुल अग्निहोत्री

















