लाइव न्यूज़ :

Vice Presidential Election 2022: व्हीलचेयर में वोट डालने पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, देखें तस्वीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 06, 2022 2:13 PM

89 वर्षीय कांग्रेस नेता को इस चुनाव में दूसरों की सहायता से अपना वोट डालते हुए देखा गया। इससे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने पिछले महीने राष्ट्रपति चुनाव में भी व्हीलचेयर से संसद भवन पहुंचकर वोट डाला था।

Open in App
ठळक मुद्देइससे पहले उन्होंने पिछले महीने राष्ट्रपति चुनाव में भी व्हीलचेयर से संसद भवन पहुंचकर वोट डाला था। डॉ मनमोहन सिंह पिछले साल कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थेमतदान शाम पांच बजे तक चलेगा, जिसके बाद मतगणना होगी

नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, डॉ मनमोहन सिंह, उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए अपना वोट डालने के लिए शनिवार को व्हीलचेयर पर संसद पहुंचे। 89 वर्षीय कांग्रेस नेता को इस चुनाव में दूसरों की सहायता से अपना वोट डालते हुए देखा गया। इससे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने पिछले महीने राष्ट्रपति चुनाव में भी व्हीलचेयर से संसद भवन पहुंचकर वोट डाला था।

उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने भी मतदान किया। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव, लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के रघु राम कृष्ण राजू और तेलंगाना राष्ट्र समिति के सांसदों ने भी वोट डाला। 

मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा, जिसके बाद मतगणना होगी। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनके प्रत्याशी एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ का मुकाबला विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा से है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पास लोकसभा में पूर्ण बहुमत और राज्यसभा में 91 सदस्य होने के मद्देनजर धनखड़ को अपनी प्रतिद्वंद्वी पर स्पष्ट बढ़त हासिल है। 

उनके मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की जगह लेने की संभावना अधिक है, जिनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, जिनमें मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं, उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र हैं। संसद के दोनों सदनों में कुल 788 सांसद हो सकते हैं, जिनमें से उच्च सदन की आठ सीट फिलहाल रिक्त हैं। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 सांसद वोट डालने के लिए पात्र हैं। 

आपको बता दें कि डॉ मनमोहन सिंह पिछले साल कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे, जब देश भर के नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी। उन्हें कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व करने से पहले, उन्होंने 1991 और 1996 के बीच वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य किया था।

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :मनमोहन सिंहसंसदजगदीप धनखड़मार्गरेट अल्वा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMumbai's Ghatkopar hoarding collapse incident: 14 हुई मरने वालों की संख्या, 74 लोगों को जीवित बचाया गया

भारतPM Narendra Modi Interview: "हमने कोविड वैक्सीन बनाकर न सिर्फ अपने नागरिकों को दिया बल्कि विदेशों में भी भेजा", पीएम मोदी ने महामारी की भयावह चुनौती पर कहा

भारतराजेश बादल का ब्लॉग: संसदीय लोकतंत्र का अपमान भी है दलबदल

भारतWatch: दिल्ली में लगे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के विवादित पोस्टर, यासीन मलिक के साथ आए नजर; जांच में जुटी पुलिस

भारतNarendra Modi In Bihar: 'वो कह रहे हैं देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है', चुनावी सभा में बोले मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal ‘assault’ case: मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराएंगी आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल, तीस हजारी अदालत पहुंचीं, केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर केस

भारत"बुलडोजर कहां चलाना है ये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सीखिए": इंडी गठबंधन से बोले पीएम मोदी, देखें वीडियो

भारतSwati Maliwal Assault Case: कैसे हुआ स्वाति मालीवाल पर हमला? दिल्ली पुलिस करेगी खुलासा, सीएम केजरीवाल के आवास के CCTV फुटेज की होगी जांच

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: अगली पीढ़ी पर ध्यान नहीं, पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री पद चाहिए, ठाकरे ने कहा- बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित...