लाइव न्यूज़ :

'षडयंत्र भी हारा और तानाशाह शासकों का अहंकार भी', कृषि कानूनों की वापसी पर बोलीं सोनिया गांधी

By शीलेष शर्मा | Updated: November 19, 2021 18:48 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'राष्ट्र के नाम संबोधन' में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया। इसके बाद से विपक्षी पार्टियां एक बार फिर सरकार पर हमलावर हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकानूनों की वापसी के ऐलान के बाद सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला।सोनिया गांधी ने कहा- किसान-मजदूर विरोधी षडयंत्र भी हारा और तानाशाह शासकों का अहंकार भी।प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव में हार दिखने लगी इसलिए सरकार ने वापस लिए कृषि कानून।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीन कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए मोर्चा खोल दिया है। सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला।

षडयंत्र भी हारा और अहंकार भी: सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बयान ज़ारी कर कहा, 'आज सत्ता में बैठे लोगों द्वारा बुना गया किसान-मजदूर विरोधी षडयंत्र भी हारा और तानाशाह शासकों का अहंकार भी। आज रोजी-रोटी और किसानी पर हमला करने की साजिश भी हारी। आज खेती-विरोधी तीनों काले कानून हारे और अन्नदाता की जीत हुई।' 

वहीं, राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में कांग्रेस के संघर्ष को ज़ारी रखने की बात दोहराते हुये ट्वीट किया, 'देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!' 

इसके ठीक बाद बाद राहुल ने दूसरा ट्वीट किया, 'जीत उनकी भी है जो लौट के घर ना आए… हार उनकी ही है जो अन्नदाताओं की जान बचा ना पाए।' 

सोनिया-राहुल के साथ प्रियंका गांधी ने भी ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए कहा, '600 से अधिक किसानों की शहादत, 350 से अधिक दिन का संघर्ष, नरेंद्र मोदी जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, आपको कोई परवाह नहीं थी। आपकी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा, आपने खुद आंदोलन जीवी बोला, उन पर लाठियां बरसाईं, उन्हें गिरफ्तार किया। अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी - कि यह देश किसानों ने बनाया है, यह देश किसानों का है, किसान ही इस देश का सच्चा रखवाला है और कोई सरकार किसानों के हित को कुचलकर इस देश को नहीं चला सकती। आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल है।'

अखिलेश ने भी बोला मोदी सरकार पर हमला

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुछ इस तरह मोदी पर निशाना साधा, 'चुनाव में हार के डर से वापस लिये हैं कृषि कानून, चुनाव बाद फिर यह वापस ले आयेंगे यही कानून, इनका दिल साफ़ नहीं है। क़ानूनों की वापसी किसानों के लिए नहीं की, उत्तर प्रदेश में चुनाव हारने के डर से की है।'

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के चुनाव हारने का डर या इसका खामियाज़ा भुगतने की आशंका ने मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेने को मज़बूर किया।'

वाम नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी- 'किसानों को बधाई, सफलतापूर्वक आंदोलन चलाने के लिये, अफ़सोस 750 किसानों की मौत, एक साल के आंदोलन जिसने घमंडी सरकार को झुकने पर मज़बूर किया, बाबजूद मोदी ने मारे गये किसानों के लिए कोई संवेदना व्यक्त नहीं की। जब तक एमएसपी और उसका किसानों को कानूनी हक नहीं मिलता संघर्ष जारी रहेगा।'

टॅग्स :सोनिया गाँधीनरेंद्र मोदीराहुल गांधीप्रियंका गांधीकिसान आंदोलन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारतपूरे देश ने देखा अमित शाह मानसिक रूप से बहुत दबाव में हैं, राहुल गांधी ने कहा- संसद में बहुत ‘नर्वस’ नजर आए और बहस की चुनौती पर कोई जवाब नहीं दिया

भारतशरद पवार ने रखी डिनर पार्टी, राहुल गांधी, अजित पवार, गौतम अडाणी समेत पहुंचे दिग्गज नेता

भारत अधिक खबरें

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा