लाइव न्यूज़ :

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission: आपको तो पृथ्वी मां की परिक्रमा लगाने का सौभाग्य मिला है: शुभांशु शुक्ला से बोले पीएम मोदी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 28, 2025 20:03 IST

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Launch LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की है।

Open in App
ठळक मुद्देShubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Launch LIVE: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) का सफर शुरू करके इतिहास रचा।Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Launch LIVE: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Launch LIVE: 41 वर्षों में यह किसी भारतीय अंतरिक्ष यात्री की पहली अंतरिक्ष यात्रा है। 

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Launch LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक बातचीत की, जो वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं। आभार व्यक्त करते हुए शुक्ला ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ़ उनकी नहीं, बल्कि सभी 140 करोड़ भारतीयों के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने पीएम मोदी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और उनके नेतृत्व में भारत की बढ़ती अंतरिक्ष क्षमताओं की सराहना की। शुक्ला ने अंतरिक्ष से एक भावपूर्ण संदेश में कहा, "मैं यहाँ भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।" प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।

  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद शुभांशु शुक्ला से बातचीत की। उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों की ओर से अंतरिक्ष यात्री को बधाई देते हुए कहा, "आप मातृभूमि से सबसे दूर हैं, लेकिन भारतीयों के दिलों के सबसे करीब हैं।" शुक्ला ने पीएम को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके नेतृत्व ने "उनके सपनों को पूरा करने के कई अवसर" प्रदान किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से कहा कि आप भारत से सबसे दूर हैं, लेकिन भारतीयों के दिल के सबसे करीब हैं, आपकी यात्रा नए युग की शुरुआत है।शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि यह सिर्फ मेरी यात्रा नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की भी यात्रा है, मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।

शुक्ला ने बुधवार को तीन अन्य अंतरिक्षयात्रियों के साथ एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित वाणिज्यिक मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) का सफर शुरू करके इतिहास रचा। राकेश शर्मा के रूसी अंतरिक्ष यान से उड़ान भरने के बाद 41 वर्षों में यह किसी भारतीय अंतरिक्ष यात्री की पहली अंतरिक्ष यात्रा है। 

अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनने पर शुभांशु शुक्ला को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों ने इसे भारत की बढ़ती अंतरिक्ष अन्वेषण क्षमता का प्रमाण बताया। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे अपने साथ 1.4 अरब भारतीयों की "इच्छाएं और उम्मीदें" लेकर आए हैं। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब शनिवार को अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से कहा कि उनकी अंतरिक्ष यात्रा भारत के गगनयान मिशन की दिशा में पहला कदम है, तब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ‘भारत माता की जय’ के नारे से गूंज उठा। पृथ्वी की 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर परिक्रमा कर रहे आईएसएस पर मौजूद शुक्ला से बातचीत करते हुए मोदी ने कहा कि आपकी ऐतिहासिक यात्रा सिर्फ अंतरिक्ष तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह विकसित भारत की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को नयी गति प्रदान करेगी।

शुक्ला ने कहा कि अंतरिक्ष स्टेशन की उनकी यात्रा न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह पूरे राष्ट्र की सामूहिक उपलब्धि है। शुक्ला ने अंतरिक्ष स्टेशन से वीडियो लिंक के माध्यम से प्रधानमंत्री को बताया, ‘‘जब मैंने पहली बार अंतरिक्ष से भारत को देखा, तो यह मानचित्र की तुलना में कहीं अधिक बड़ा और भव्य दिखाई दिया।’’ शुक्ला ने कहा, ‘‘आप वास्तव में एकत्व की भावना महसूस कर सकते हैं, यहां कोई सीमा नहीं है, कोई रेखा नहीं है। ऐसा लगता है, जैसे यह पूरी धरती हमारा घर है और हम सभी इसके नागरिक हैं।’’

टॅग्स :नरेंद्र मोदीइसरोनासाकानपुरउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतPM Modi–Putin Private Dinner: मुगलई खाने से लेकर कश्मीरी क्लासिक्स तक, रूसी राष्ट्रपति को पिछली यात्राओं के दौरान क्या परोसा गया था

भारतVIDEO: पीएम मोदी और पुतिन दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई नंबर प्लेट वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक साथ बैठे

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया