लाइव न्यूज़ :

शाह ने असम में समाज सुधारक के जन्मस्थल को विकसित करने के वास्ते परियोजना की शुरूआत की

By भाषा | Updated: December 26, 2020 20:10 IST

Open in App

गुवाहाटी, 26 दिसम्बर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अपनी असम यात्रा के दौरान 15वीं शताब्दी के वैष्णव सुधारक - संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थल के सौंदर्यीकरण के लिए एक परियोजना की शुरूआत की। उन्होंने इसके अलावा आठ हजार ‘‘नामघरों’’(पारंपरिक वैष्णवी मठों) को वित्तीय सहायता देने संबंधी एक और कार्यक्रम शुरू किया।

शाह ने अपनी यात्रा के दौरान राज्य में एक मेडिकल कॉलेज और नौ विधि संस्थानों की आधारशिला रखी।

इन सभी परियोजनाओं की शुरूआत यहां अमिंगांव में कुमार भास्कर बर्मन क्षेत्र से की गई। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री रामेश्वर तेली, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा और अन्य लोग मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि शाह ने 15वीं शताब्दी के वैष्णव सुधारक-संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मभूमि, नगांव जिले के बोरदुवा में बाताद्रव ‘थान’ के विकास और सौंदर्यीकरण परियोजना की शुरूआत की। इस काम पर अनुमानित लागत 188 करोड़ रुपये आयेगी।

उन्होंने बताया कि ‘थान' या वैष्णव मठ को कला, संस्कृति, अनुसंधान और आध्यात्मिकता के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शाह ने विभिन्न धर्मों के पूजा स्थलों के संरक्षण के लिए ‘‘असोम दर्शन’’ योजना के तीसरे चरण की शुरूआत की। इस चरण में, 50 वर्ष से अधिक पुराने आठ हजार ‘नामघरों’ (वैष्णव प्रार्थना और सामुदायिक हॉल) में से प्रत्येक को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री ने गुवाहाटी के दूसरे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला रखी जिसे 755 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शाह ने दिफू, सिलचर, धुबरी, डिब्रूगढ़, उत्तरी लखीमपुर, जोरहाट, नलबाड़ी, रंगिया और राहा में स्थापित किए जाने वाले नौ विधि कॉलेजों की आधारशिला भी रखी।

शाह शुक्रवार की रात यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे थे। मुख्यमंत्री सोनोवाल, मंत्रिमंडल के उनके सहयोगियों, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार दास और अन्य ने उनकी अगवानी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटशादी की सालगिरह पर रोहित हुए रोमांटिक, पत्नी रितिका संग शेयर की तस्वीरें

क्रिकेटभारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीजः हर जगह खेलने को तैयार सभी खिलाड़ी, तिलक वर्मा ने कहा-मैच हालात को देखकर...

कारोबारहर साल 100 में से 55 भारतीय सर्दियों में घूमने में जाते हैं घूमने?, सबसे आगे गोवा, केरल, राजस्थान और हिमालयी राज्य, देखिए पूरी सूची

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः प्रवासन, रोजगार, महंगाई, शासन और विकास नहीं मंदिर-मस्जिद पर होंगे मतदान?, हर दिन साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण तेज

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः कौन बनेगा मेयर?, दौड़ में ये भाजपा नेता शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: हैदराबाद पहुंचे लियोनेल मेस्सी, 'प्रतिद्वंद्वी' टीम के सदस्य और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से गर्मजोशी से किया स्वागत

भारतमोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी?, आखिर क्या है वजह, नए साल से पहले भाजपा में हलचल

भारतयूपी में लाखों छात्रों को अब तक नहीं मिले स्वेटर-जूते के पैसे, 1,32,886 से अधिक विद्यालयों में पढ़ते हैं 1.5 करोड़ बच्चे

भारततिरुवनंतपुरम नगर चुनाव में 50, पलक्कड़ नगरपालिका में 25, कोडुंगल्लूर नगरपालिका में 18, त्रिशूर निगम में 08, गुरुवायूर और वडक्कनचेरी नगरपालिकाओं के 2-2 सीट पर बीजेपी का कब्जा

भारतवोटर लिस्ट से नाम गायब, केरल हाईकोर्ट का रुख करने वाली कांग्रेस उम्मीदवार वैश्ना एसएल ने मारी बाजी, 300 से अधिक मत से जीत