श्रीनगर, 22 मई जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर के नजदीक गोलियों की आवाजें आने के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने इस बारे में बताया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘रात में आठ बजकर 35 मिनट पर अनंतनाग के मोमिनबाद में सीआरपीएफ के शिविर के नजदीक गोलियां चलने की आवाजें आयी।’’
उन्होंने बताया कि शिविर के संतरी ने जवाब में गोलियां चलायी लेकिन किसी के मारे जाने या घायल होने की सूचना नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि हालात सामान्य है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।