लाइव न्यूज़ :

बचावकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त एएन-32 विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किया

By भाषा | Updated: June 15, 2019 05:17 IST

 अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के एएन-32 परिवहन विमान का ‘कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर’ (सीवीआर) और ‘फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर’ (एफडीआर) बचावकर्मियों की एक टीम ने शुक्रवार को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया।

Open in App

 अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के एएन-32 परिवहन विमान का ‘कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर’ (सीवीआर) और ‘फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर’ (एफडीआर) बचावकर्मियों की एक टीम ने शुक्रवार को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया। शिलांग में कार्यरत वायुसेना प्रवक्ता रत्नाकर सिंह ने बताया कि खराब मौसम और दुर्गम क्षेत्र होने के बावजूद वायुसेना, थल सेना और स्थानीय लोगों का बचाव दल दुर्घटना में जान गंवाने वाले वायुसेना कर्मियों के शवों को बरामद करने की अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहा है।

वायुसेना ने बृहस्पतिवार को कहा था कि विमान में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई है। गौरतलब है कि रूस निर्मित एएन-32 विमान असम के जोरहाट से तीन जून को चीन की सीमा के पास स्थित मेंचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड जा रहा था, लेकिन उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद रडार से इसका संपर्क टूट गया और फिर इसका कुछ अता-पता नहीं चल पाया था। प्रवक्ता ने बताया कि एएन-32 में सवार सभी लोगों के शवों को बरामद करने की प्रक्रिया अब भी जारी है। दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र के अलावा खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश शवों को बरामद करने की कोशिशों में बाधक बन रही है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को बचाव अभियान में तीन और स्थानीय पर्वतारोही शामिल किए गए।

सियांग जिला उपायुक्त राजीव ताकुक ने कहा कि जिला प्रशासन ने दुर्घटनास्थल से शवों को बरामद करने के लिए वायुसेना को हरसंभव मदद दी है। उन्होंने कहा कि (खराब)मौसम और (घने वन वाला पर्वतीय) दुर्गम क्षेत्र बचाव दल के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रहा है। दुर्घटनास्थल सीधी ढाल वाली एक गहरी खाई में है, जहां तक पहुंच पाना काफी मुश्किल भरा कार्य है। वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से मंगलवार को सियांग और शी-योमी जिलों की सीमा पर स्थित गाट्टे गांव के पास 12,000 फुट की ऊंचाई पर विमान का मलबा देखा गया था।

आठ दिनों तक चली व्यापक खोज के बाद विमान के बारे में यह जानकारी मिल पाई थी। वहीं, बुधवार को बचावकर्मियों की 15 सदस्यीय एक टीम दुर्घटना में जीवित बचे लोगों का पता लगाने के लिए भेजी गई थी और उनमें से आठ लोग बृहस्पतिवार सुबह मौके पर पहुंचे थे। इस बीच, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले वायुसेना कर्मियों के शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। भाषा सुभाष दिलीप दिलीप

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटशादी की सालगिरह पर रोहित हुए रोमांटिक, पत्नी रितिका संग शेयर की तस्वीरें

क्रिकेटभारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीजः हर जगह खेलने को तैयार सभी खिलाड़ी, तिलक वर्मा ने कहा-मैच हालात को देखकर...

कारोबारहर साल 100 में से 55 भारतीय सर्दियों में घूमने में जाते हैं घूमने?, सबसे आगे गोवा, केरल, राजस्थान और हिमालयी राज्य, देखिए पूरी सूची

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः प्रवासन, रोजगार, महंगाई, शासन और विकास नहीं मंदिर-मस्जिद पर होंगे मतदान?, हर दिन साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण तेज

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः कौन बनेगा मेयर?, दौड़ में ये भाजपा नेता शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: हैदराबाद पहुंचे लियोनेल मेस्सी, 'प्रतिद्वंद्वी' टीम के सदस्य और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से गर्मजोशी से किया स्वागत

भारतमोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी?, आखिर क्या है वजह, नए साल से पहले भाजपा में हलचल

भारतयूपी में लाखों छात्रों को अब तक नहीं मिले स्वेटर-जूते के पैसे, 1,32,886 से अधिक विद्यालयों में पढ़ते हैं 1.5 करोड़ बच्चे

भारततिरुवनंतपुरम नगर चुनाव में 50, पलक्कड़ नगरपालिका में 25, कोडुंगल्लूर नगरपालिका में 18, त्रिशूर निगम में 08, गुरुवायूर और वडक्कनचेरी नगरपालिकाओं के 2-2 सीट पर बीजेपी का कब्जा

भारतवोटर लिस्ट से नाम गायब, केरल हाईकोर्ट का रुख करने वाली कांग्रेस उम्मीदवार वैश्ना एसएल ने मारी बाजी, 300 से अधिक मत से जीत