नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (30 अप्रैल) अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ संवाद की अपनी श्रृंखला शुरू करेंगे, जिसके तहत पहला संवाद वह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से करेंगे। इस चर्चा में कोरोना संकट और भारत की अर्थव्यवस्था को कैसे पटरी पर लाया जाए, उसपर बात होगी। राहुल गांधी ये चर्चा आज सुबह 9 बजे करेंगे। कांग्रेस ने अपने अधिकारिकट सोशल मीडिया हैंडल से बताया है कि उसका लाइव वीडियो आप पार्टी के किसी भी अधिकारिक पेज पर जाकर देख सकते हैं। यह चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी।
राहल गांधी ने भी आज ट्वीट कर जानकारी दी है कि आप उनके इस लाइव चर्चा को उनके फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी 30 अप्रैल की सुबह से इस तरह के पहले संवाद में राजन के साथ बातचीत करेंगे और इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजन और अन्य विशेषज्ञों के साथ कोविड-19 से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों और अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को लेकर बातचीत करेंगे।
बता दें कि रघुराम राजन 2013 से 2016 तक रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं। कई मौकों पर वह केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते भी नजर आए हैं।
भारत में कोरोना के 31,787 मामले, 1008 की मौत
देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,008 हो गई है जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 31,787 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से रिकार्ड 71 लोगों की मौत हुई है जबकि मरीजों की संख्या में 1,813 का इजाफा हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 7,796 मरीज ठीक हो गए हैं और एक मरीज देश से चला गया था। वहीं 22,982 लोगों का अब भी अस्पतालों में संक्रमण का इलाज चल रहा है। संक्रमित हुए मरीजों में कुल मामलों में 111 विदेशी भी शामिल हैं।
देश में कोविड-19 से हुई 1,008 मौतों में से सबसे ज्यादा 400 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 181, मध्य प्रदेश में 119, दिल्ली में 54, राजस्थान में 51, उत्तर प्रदेश में 36 और आंध्र प्रदेश में 31 मरीजों की मौत हुई है। तेलंगाना में 26, तमिलनाडु में 25, पश्चिम बंगाल में 22 मरीजों की मृत्यु हुई है, जबकि कर्नाटक में 20 मरीजों ने संक्रमण के कारण मौत हुयी है। बीमारी से पंजाब में 19, जम्मू कश्मीर में आठ, केरल में चार और झारखंड तथा हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में दो मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है।