संसद के बजट सत्र के पहले हिस्से का आज आखिरी दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में दोनों सत्रों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर हुई चर्चा का जवाब देंगी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से दोनों सदनों के सदस्यों को व्हिप जारी किया गया है, जिसमें सभी सदस्यों को सदन में उपस्थित रखने को कहा गया और सरकार का समर्थन करने को कहा गया है। दिल्ली चुनाव विधान सभा के नतीजों पर भी हंगामा हो सकता है।
बीते दिन सदन में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हंगाना हुआ। विपक्ष ही नहीं, एनडीए के सहयोगी दलों ने भी केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। बजट सत्र में अभी तक विपक्ष ने नागरिकता संशोधन विधेयक, अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, कश्मीर की स्थिति, महंगाई, किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा गया है।
11 Feb, 20 01:29 PM
निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2020-2021 के केंद्रीय बजट पर दे रही हैं जवाब
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2020-2021 के केंद्रीय बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, सरकार द्वारा उठाये गए स्पष्ट कदमों के कारण अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है और आर्थिक क्षेत्र में शुरुआती उछाल दिखाई दे रहा है
11 Feb, 20 12:23 PM
राज्यसभा में आज कोई बिल नहीं होगा पेश