लाइव न्यूज़ :

'सूर्यवंशी' और '83' जैसी फिल्मों का कारोबार खत्म करेगा ओटीटी बनाम सिनेमाघरों की बहस : गौतम दत्त

By भाषा | Updated: November 1, 2021 14:17 IST

Open in App

(जस्टिन राव)

मुंबई, एक नवंबर ‘पीवीआर लिमिटेड’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गौतम दत्त का मानना है कि सिनेमाघरों का अस्तित्व हमेशा बना रहेगा और इनकी जगह मनोरंजन का कोई अन्य प्लेटफॉर्म कभी नहीं ले सकता।

दत्त ने कहा कि सिनेमाघरों का महत्व पहले की अपेक्षा और बढ़ेगा, क्योंकि आगामी कुछ महीनों में बड़े बजट की कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर आलोचकों के एक वर्ग द्वारा सिनेमाघरों के भविष्य को लेकर उठाए जा रहे सवालों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ‘सूर्यवंशी’ और ‘83’ जैसी फिल्मों के रिलीज होने से सिनेमाघरों के भविष्य को लेकर जताई जा रही चिंता पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।

दरअसल, पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण देश भर में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था। इसके परिणामस्वरूप फिल्म निर्माताओं को अन्य विकल्पों की तलाश कर अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़ा था।

अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, विद्या बालन, अभिनेता आयुष्मान खुराना, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे तमाम बड़े कलाकारों की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं, जिसके बाद सिनेमाघरों के भविष्य को लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी थी।

दत्त ने पीटीआई-भाषा को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा कि पांच नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्मकार रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशी' सिनेमा उद्योग के लिए एक बड़ी राहत होगी और इसका कारोबार यह साबित करेगा कि सिनेमाघरों का महत्व कम नहीं हुआ है बल्कि पहले की अपेक्षा यह और अधिक प्रगति करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पाइरेसी के दौरान, डीवीडी के दौर में या उसके बाद जब आईपीएल शुरू हुआ, तो कुछ ऐसे भी लोग थे जो सिनेमाघरों के अस्तित्व को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे। उन लोगों का कहना था कि मैच शुरू होने के बाद घर से कोई भी बाहर नहीं जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। आलोचकों ने हमेशा से ही सिनेमाघरों के भविष्य को लेकर सवाल खड़े किए हैं। मौजूदा समय में ओटीटी (ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म) की चर्चा की जा रही है लेकिन क्या हुआ है? कुछ भी नहीं।"

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में फिल्में रिलीज हो रही हैं और कोविड से पूर्व की स्थिति के मुकाबले अधिक कारोबार कर रही हैं। ‘सूर्यवंशी’ और ‘83’ जैसी फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार कीजिए, सिनेमाघर बनाम ओटीटी की यह बहस पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।’’

गौरतलब है कि लॉकडाउन संबंधी नियमों में ढील देने के साथ महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIndia vs South Africa 2nd T20I: 1 ओवर में 7 वाइड और 18 रन, अर्शदीप सिंह ने तोड़े रिकॉर्ड

क्रिकेटIND Vs SA 2nd T20I: अर्शदीप सिंह के एक ओवर में 7 वाइड फेंकने पर गुस्से से लाल हुए गौतम गंभीर, VIDEO में देखें उनका रिएक्शन

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारत अधिक खबरें

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला