नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में दवाओं के युक्तिसंगत उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय भेषज संहिता आयोग (आईपीसी) द्वारा प्रकाशित नेशनल फॉर्म्यूलरी ऑफ इंडिया (एनएफआई) पुस्तक के छठे संस्करण को बृहस्पतिवार को जारी किया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि मांडविया ने एनएफआई के नये संस्करण के लिए आईपीसी को बधाई दी और नये संस्करण को तैयार करने में योगदान देने वाले समस्त विशेषज्ञों, डॉक्टरों और अनुसंधानकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की।
मांडविया ने कहा कि एनएफआई 2021 क्लिनिसियन, फार्मासिस्ट, नर्सों, डेंटिस्ट जैसे सभी स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए मार्गदर्शक दस्तावेज के रूप में काम करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।