महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अपने शबाब पर है और सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपनी ओर खींचने की कोशिशों में लगे हैं। इस बीच एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे ने प्रचार के लिए तकनीक की मदद से अनोखा तरीका अपनाया।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने के कारण कथित तौर पर कोल्हे के हेलीकॉप्टर को उड़ान की इजाजत नहीं मिली थी। कोल्हे एनसीपी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं और पूरे महाराष्ट्र में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कोल्हे को गुरुवार को पिंपरी-चिंचवाड़ में कई रैलियों को संबोधित करना था। जलगांव जिले में एरनडोल में एक रैली को संबोधित करने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से अपने अगले पड़ावों की ओर जाना था, लेकिन उन्हें उड़ान की इजाजत नहीं मिली।
उड़ान की इजाजत ना मिलने पर फेसबुक लाइव से किया संबोधित
फिर उन्होंने औरंगाबाद जाकर वहां से चार्टर्ड प्लेन लेने की कोशिश की, लेकिन उन्हें इसकी भी इजाजत नहीं मिली। फिर उन्होंने सड़क के रास्ते जाने का फैसला लिया, लेकिन उनें अहसास हो गया कि इससे वह समय पर नहीं पहुंच पाएंगे।
आखिरकार उन्होंने रैली में मौजूद भीड़ को संबोधित करने के लिए वीडियो कॉल से उनसे सीधा संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को संबोधित किया। उन्होंने चिंचवाड़ नासिक में अपनी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर दी और कार की हेडलाइट जलाकर बनाई गई वीडियो बाइट को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रैली में आए लोगों को संबोधित किया।
उन्होंने अपने भाषण में बीजेपी सरकार पर विपक्षी दलों को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें उड़ान की इजाजत ना देना भी इसी का हिस्सा है।