लाइव न्यूज़ :

अमरमणि त्रिपाठी और पत्नी मधुमणि के जेल से रिहाई पर रो पड़ी मधुमिता शुक्ला की बहन, बोलीं- "अगर वो बाहर आकर हमें मार डाले..."

By अंजली चौहान | Published: August 25, 2023 1:30 PM

हत्या की शिकार मधुमती शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने भी गुरुवार (25 अगस्त) को एक वीडियो के जरिए भावुक अपील की थी और पत्र लिखकर अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी की जल्द रिहाई के आदेश पर सवाल उठाया था।

Open in App
ठळक मुद्देराजनेता अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी को जेल से रिहाई मिली कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के दोषी हैं दंपति मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने रिहाई का किया विरोध

लखनऊ: उत्तर प्रदेश का बहुचर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के दोषी अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी को जेल से रिहाई मिल गई है।

अमरमणि त्रिपाठी के आजीवन कारावास की सजा को अच्छे आचरण के कारण खत्म कर गुरुवार को दंपति को रिहा कर दिया गया जिसके बाद कवयित्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला का दर्द छलक आया।

गौरतलब है कि वह सुप्रीम कोर्ट के सामने अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई के आदेश को रुकवाने के लिए आई थीं लेकिन ऐसा न होने पर वह मीडिया के सामने रो पड़ी।

उन्होंने आरोप लगाया कि अगर अमरमणि त्रिपाठी को सजा पूरी होने से पहले रिहा किया गया तो उनकी जान को खतरा है। उन्होंने रोते हुए भी कहा, "अगर वह (अमरमणि त्रिपाठी) जेल नहीं गए हैं तो उन्हें जल्दी रिहाई देने का सवाल ही कहां है।"

उन्होंने कैमरे के सामने आकर कहा कि मैं दर-दर भटक रही हूं, लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला। सरकारें कितनी निकम्मी हैं कि अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बावजूद अमरमणि त्रिपाठी को जेल नहीं भेज सकीं।

जैसे ही उन्हें शीघ्र रिहाई आदेश के बारे में पता चला तो उन्होंने वीडियो के जरिए अपील की। मीडिया के बात करते हुए वह भावुक हो गई और उन्हें अब अपने परिवार की जान के खतरे की आंशका है जिसके कारण वह डरी हुई हैं। 

इससे पहले उन्होंने आज एक वीडियो में भावुक अपील की थी और एक पत्र भी लिखा था जिसमें अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी की जल्द रिहाई के आदेश पर सवाल उठाया गया था। 

निधि शुक्ला ने कहा, "मैं मधुमती शुक्ला की बहन निधि शुक्ला, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी की शीघ्र रिहाई के आदेश से स्तब्ध हूं।"

उन्होंने यह भी कहा कि वह लगातार यूपी सरकार और राज्यपाल को पत्र लिखकर सूचित कर रही हैं कि उनकी याचिका सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार कर ली गई है और सुनवाई शुक्रवार, 25 अगस्त, सुबह 11 बजे तय की गई है। हालांकि, निधि शुक्ला ने वीडियो में कहा, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन विभाग द्वारा जारी शीघ्र रिहाई का आदेश चौंकाने वाला है।

हालांकि, निधि शुक्ला की तमाम दलीलों के बावजूद भी अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी को आज जेल से रिहाई मिल गई है। करीब 20 सालों तक जेल में सजा काटने के बाद उन्हें आखिरकार जेल से रिहा कर दिया गया है। 

क्या कहा यूपी सरकार ने आदेश में?

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी की जल्द रिहाई को लेकर यूपी सरकार की ओर से आदेश दिया गया जिसमें कहा गया है कि दोनों आरोपियों ने हत्या के मामले में काफी समय जेल में बिताया था और उत्तर प्रदेश जेल प्रशासन विभाग उन्हें "अच्छे व्यवहार" के कारण 25 अगस्त के बाद रिहा कर सकता है।

मधुमती शुक्ला हत्याकांड

बता दें कि कवयित्री मधुमती शुक्ला की सनसनीखेज हत्या का मामला यूपी की राजनीति के इतिहास के काले पन्नों में दर्ज है। इस हत्याकांड ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश की राजनीति बल्कि पूरे राज्य में सनसनी फैला दी थी।

24 वर्षीय कवयित्री मधुमती शुक्ला की 2003 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में, सीबीआई की रिपोर्टों से पता चला कि जब मधुमती शुक्ला की हत्या की गई, तब वह अमरमणि त्रिपाठी के बच्चे की मां बनने वाली थीं।

इस हत्याकांड में 2002-03 में मायावती सरकार में मंत्री रहे अमरमणि त्रिपाठी को उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी के साथ मुख्य आरोपी बनाया गया था। 2007 में, त्रिपाठी और उनकी पत्नी दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशUttar Pradesh Bharatiya Janata Partyहत्यालखनऊसीबीआईआनंदीबेन पटेलसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKOTA Shadi Murder: शादी में हमको भी नाचना है!, इस बात को लेकर झगड़ा, चाकूबाजी में 22 वर्षीय अमन सिंह राजपूत की मौत, 20 साल के गणेश राठौड़ जख्मी, ऐसा क्या हुआ...

क्राइम अलर्टप्रेमिका की हत्या के बाद भाग रहा था हत्यारा प्रेमी, फिर ऐसे फंसा पुलिस के जाल में...जानिए पूरा मामला

क्राइम अलर्टBijnor Sister Murder: बाप रे बाप!, गांव में हड़कंप, 13 साल की बहन ने सात-पांच साल की अपनी दो बहनों को दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला, पुलिस ने सामने खोले राज

क्राइम अलर्टउत्तर प्रदेश: सनकी पति का कारनामा, पत्नी को दूसरी महिला से बदलने का डाला दबाव, खींची अश्लील तस्वीरें

भारतब्लॉग: तकनीक के उपयोग से मुकदमों के शीघ्र निपटारे में मदद मिलेगी

भारत अधिक खबरें

भारतWest Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में तूफान और बारिश से आफत, 3 बच्चे समेत 13 की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

भारतब्लॉग: कुछ नेताओं का सब कुछ दांव पर है इन चुनावों में

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दूंगा, कांग्रेस पहले ही धर्म के आधार पर देश को बांट चुकी है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

भारतWatch: रश्मिका मंदाना ने 'अटल सेतु' पर बनाया वीडियो, तारीफ सुन गदगद हुए पीएम मोदी, सराहना करते हुए शेयर किया वीडियो

भारतLok Sabha Elections 2024: ''नरेंद्र मोदी दक्षिण और उत्तर भारतीयों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जहर उगल रहे हैं'', सिद्धारमैया का प्रधानमंत्री पर हमला