लखनऊ, छह फरवरी उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटे में कहीं हल्की तो कहीं बहुत हल्की बारिश हुई। कई स्थानों पर गरज चमक के साथ भी बौछारें पड़ीं।
मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में न्यून्तम तापमान मुजफ्फरनगर में छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार देश में सात फरवरी को मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग का अनुमान है कि सात फरवरी को प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा छाया रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।