मुजफ्फरनगर, 13 जून उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के कलेक्टर के दफ्तर में बनाए गए कोविड नियंत्रण कक्ष में उस सरकारी स्कूल के शिक्षक की ड्यूटी लगा दी गई, जिनकी दो हफ्ते पहले कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि अधिकारियों को शिक्षक की मौत के बारे में जानकारी नहीं थी।
अधिकारी ने बताया कि घटना तब सामने आई जब जिला अधिकारियों द्वारा जारी ड्यूटी चार्ट में नंद किशोर यादव का नाम था। खानजहांपुर गांव निवासी किशोर की ड्यूटी 10 से 24 जून के बीच नियंत्रण कक्ष में लगाई गई थी।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को किशोर की मौत की जानकारी नहीं थी , इसलिए चार्ट जारी किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।