लाइव न्यूज़ :

द्रास में कारगिल वॉर मेमोरियल होम का लोकार्पण, लोकमत की खास पहल, हड्डियों को जमा देने वाली सर्दी में जवानों को मिलेगी राहत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 01, 2022 2:14 PM

द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक की सुरक्षा में लगे सैनिकों के लिए मेमोरियल होम का निर्माण कराया गया है। मेमोरियल होम में बेहद भीषण परिस्थिति में भी तापमान 15 डिग्री से अधिक रहेगा।

Open in App
ठळक मुद्देलोकमत की पहल, कारगिल युद्ध स्मारक की सुरक्षा में लगे सैनिकों के लिए मेमोरियल होम का निर्माण।डिजाइन प्रसिद्ध शिक्षा विशेषज्ञ सोनम वांगचुक ने तैयार किया है।मेमोरियल होम के निर्माण में फसल की कटाई के बाद फेंक दी जाने वाली पराली और लद्दाख की मिट्टी से बनी ईंटों का इस्तेमाल किया गया है।

द्रास (लद्दाख): धरती पर दूसरा सबसे ठंडा स्थान जहां इंसान बसे हैं और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रवेश द्वार के रूप में पहचाने जाने वाले द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक की सुरक्षा में लगे सैनिकों के लिए लोकमत मीडिया ग्रुप ने शिक्षाविद् सोनम वांगचुक के सहयोग से बड़ी पहल की है।

वॉर मेमोरियल का संरक्षण करने के लिए इसके परिसर में रहने वाले जवानों के वास्ते मेमोरियल होम का निर्माण कराया गया है। इसका निर्माण 'लोकमत फाउंडेशन' के योगदान और जन भागीदारी से एकत्रित कोष से किया गया है। इसका डिजाइन प्रसिद्ध शिक्षा विशेषज्ञ व हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव्ज लद्दाख (एआईएएल) के संस्थापक सोनम वांगचुक ने तैयार किया है।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्म सेनगुप्ता, मेजर जनरल नागेंद्र सिंह, लोकमत समूह के एडिटर इन चीफ एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र दर्डा की प्रमुख उपस्थिति में इस कृतज्ञता उपक्रम का लोकार्पण लोकमत समूह के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद विजय दर्डा ने पिछले हफ्ते कारगिल विजय दिवस के मौके पर किया। 

द्रास में क्यों थी मेमोरियल होम की जरूरत

द्रास में सर्दियों में तापमान माइनस 42 डिग्री तक चला जाता है। ऐसे में जवानों को बेहद कठिन हालात का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर बर्फ की पांच से छह फुट मोटी परत चढ़ जाती है। इन दिक्कतों को दूर करने के लिए पर्यावरण पूरक मेमोरियल होम बनाए गए हैं। इन मेमोरियल होम में तापमान 15 डिग्री से अधिक रहेगा। इसके चलते इन मेमोरियल होम में पानी भी माइनस तापमान के बावजूद नहीं जमेगा।

मेमोरियल होम के निर्माण में पर्यावरण अनुकूल व नित्य उपयोगी वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया है। इसमें पंजाब में किसानों द्वारा फसल की कटाई के बाद फेंक दी जाने वाली पराली और लद्दाख की मिट्टी से बनी ईंटें लगाई गई हैं। एचआईएएल के चीफ ऑपरेटिंग अफसर (सीओओ) तन्मय मुखर्जी ने बताया कि ये विशेष ईंटें मेमोरियल होम के लिए इंशुलेटर का काम करती हैं।

कठिनाइयों में भी देश प्रथम

मेमोरियल होम के लोकार्पण के दौरान लोकमत समूह के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन विजय दर्डा तथा लोकमत समूह के एडिटर इन चीफ राजेंद्र दर्डा ने अतिथि पुस्तिका में प्रशंसा वचन लिखे। विजय दर्डा ने बताया कि शहीदों के परिजनों की मदद के लिए राशि एकत्रित की गई। इसमें शहीदों के गांव में जाकर उनके बैंक खातों में भी यह राशि जमा की गई।

उन्होंने कहा, मुझे आज इस बात की खुशी है कि शून्य से 42 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान में भी काम करने वाले जवानों के लिए मेमोरियल होम बनाया गया है। आप सुरक्षित रहे और स्वस्थ जीवन जिएं, इसके लिए लोकमत की ओर से हमेशा शुभकामनाएं रहेंगी।

वहीं, लोकमत समूह के एडिटर इन चीफ राजेंद्र दर्डा ने इस अवसर पर बताया कि कारगिल युद्ध के बाद लोकमत ने महाराष्ट्र में पांच स्थानों (नागपुर, औरंगाबाद, सोलापुर, लातूर और नांदेड़) में जवानों के बच्चों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक उपक्रम लोकमत फाउंडेशन व लोकमत के करोड़ों पाठक की मदद से संभव हो सका। 

टॅग्स :कारगिल विजय दिवसलद्दाखKargil
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसोनम वांगचुक के जलवायु उपवास को समर्थन देगा केडीए, कल कारगिल में करेगा आधे दिन का हड़ताल

भारतब्लॉग: लद्दाख की हवा में बढ़ती राजनीतिक गर्मी को दूर करना होगा

भारतजम्मू: लद्दाखियों को छठी अनुसूची पर सहमति की खुशी नहीं, राज्य का दर्जा पाने को चेतावनियों पर जोर

भारतKamalkant Batra Death: शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की माता कमलकांत बत्रा का निधन

भारतवीडियो: खून जमाने वाली सर्दी और कमर तक बर्फबारी के बाद भी सीमा पर डटे हैं सेना के जवान, देखिए कैसे होती है बॉर्डर की रखवाली

भारत अधिक खबरें

भारतपूर्व सांसद संजय निरुपम भी छोड़ेंगे कांग्रेस! अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू होने के बाद पार्टी पर कसा तंज, जानें मामला

भारतLok Sabha Elections 2024: बसपा ने 12 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, लखनऊ से राजनाथ सिंह के सामने सरवर मलिक को उतारा मैदान में

भारतइंडी गठबंधन पर गरजी स्मृति,अमेठी को लेकर कहा-हाथ साफ,साइकिल हो गई पंचर

भारतBombay High Court: ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण और पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाना कोई जुर्माना नहीं, कोर्ट ने दिया झटका

भारतBadaun Lok Sabha seat: शिवपाल सिंह यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव!, सपा प्रमुख अखिलेश यादव अब क्या करेंगे, आखिर कारण