भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी नजर आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 29 हजार नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3876 लोगों की मौत कोरोना से इस दौरान हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इसी के साथ मृतकों की संख्या अब देश में 2 लाख 49 हजार 992 पहुंच गई है। जबकि कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख 15 हजार 221 है।
पिछले 24 घंटे में ही देश में 3 लाख 56 हजार 82 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब बढ़कर 1 करोड़ 90 लाख 27 हजार 304 पहुंच गई है।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल से अब तक देश में कुल 2 करोड़ 29 लाख 92 हजार 517 लोग संक्रमित हुए हैं। इन सबके बीच देश में 17 करोड़ 27 लाख 10 हजार 66 लोगों को कोरोना की वैक्सीन देश में लगाई जा चुकी है।
गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 12651 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही सक्रमण दर यहां घटकर 19.10 हो चुकी है। पिछले चार सप्ताह में ये सबसे कम है।
दिल्ली में 17 अप्रैल के बाद से कोरोना संक्रमण की दर लगातार 20 प्रतिशत से अधिक बनी हुई थी। हालांकि सोमवार को ही 319 लोगों की मौत भी कोरोना की वजह से देश की राजधानी में हुई।
महाराष्ट्र में भी सोमवार को कोरोना के नए मामलों में बड़ी कमी नजर आई। राज्य में 37 हजार 236 नए केस मिले और 549 लोगों की मौत इस दौरान हुई। राज्य में अब तक 76,398 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। वहीं, कर्नाटक में 39,305 नए केस मिले और 596 लोगों की मौत हुई।