लाइव न्यूज़ :

न्यायालय ने दलित युवक की हत्या के मामले मे जवाब दाखिल नहीं करने पर गुजरात सरकार को आड़े हाथ लिया

By भाषा | Updated: November 23, 2020 21:47 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 23 नवंबर उच्चतम न्यायालय ने राजकोट के निकट एक फैक्ट्री में दलित युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी की जमानत के खिलाफ अपील पर जवाब दाखिल नहीं करने पर सोमवार को गुजरात सरकार को आड़े हाथ लिया। इस दलित युवक की फैक्ट्री परिसर में कथित रूप से पिटाई की वजह से जान चली गयी थी।

शीर्ष अदालत ने गुजरात सरकार को इस अपील पर जवाब दाखिल करने का अंतिम अवसर दिया है। इस मामले में न्यायालय ने पिछले साल 18 नवंबर को राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था।

न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने कहा, ‘‘राज्य की ओर से अधिवक्ता ने जवाब दाखिल करने के लिये समय का अनुरोध किया है और उन्हें एक सप्ताह का समय देते हुये अंतिम अवसर दिया जा रहा है।’’

पीठ ने इस मामले को आगे सुनवाई के लिये एक सप्ताह बाद सूचीबद्ध किया है।

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति शाह ने गुजरात सरकार के वकील से जानना चाहा कि आरोपी को जमानत देने के उच्च न्यायालय के पिछले साल के आदेश के खिलाफ अपील पर उसने अभी तक जवाब क्यों नहीं दाखिल किया।

पीठ ने सवाल किया, ‘‘आप हलफनामें क्यों नही दाखिल कर रहे हैं? इसे बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस मामले में पिछले साल नोटिस जारी किया गया था। सुनवाई की पिछली तारीख पर भी राज्य को जवाब दाखिल करने के लिये अंतिम अवसर दिया गया था। ऐसा क्यों हो रहा है, दूसरे में भी हलफनामे दाखिल नहीं हो रहे हैं।’’

राज्य सरकार की ओरसे पेश वकील ने समय देने का अनुरोध करते हुये कहा कि संबंधित अधिवक्ता कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण हलफनामे दाखिल करने में असमर्थ रहे हैं।

याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोनसाल्विज ने कहा कि युवक को खंबे से बांधने के बाद उसकी पिटाई की गयी थी। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर गंभीर जख्मों के 24 निशान थे।

इस मामले में उच्च न्यायालय ने चार फरवरी, 2019 को आरोपी तेजस कनुभाई झाला को इस आधार पर जमानत दे दी थी कि आरोपी के खिलाफ कमजोर साक्ष्य हैं।

आरोप है कि तेजस और चार अन्य ने कूड़ा उठाने वाले 35 वर्षीय दलित मुकेश वनिया की कथित रूप से पाइप और बेल्ट से बुरी तरह उस समय तक पिटाई की जब तक कि उसने मौके पर ही दम नहीं तोड़ दिया।

इस मामले में फैक्ट्री राडाडिया इंडस्ट्रीज के मालिक सहित पांच आरोपियों को 21 मई, 2018 को एससी-एसटी अत्याचारों की रोकथाम कानून और हत्या, महिला से मारपीट करने और जबर्दस्ती बंधक बनाने से संबंधित भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारहर साल 100 में से 55 भारतीय सर्दियों में घूमने में जाते हैं घूमने?, सबसे आगे गोवा, केरल, राजस्थान और हिमालयी राज्य, देखिए पूरी सूची

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः प्रवासन, रोजगार, महंगाई, शासन और विकास नहीं मंदिर-मस्जिद पर होंगे मतदान?, हर दिन साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण तेज

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः कौन बनेगा मेयर?, दौड़ में ये भाजपा नेता शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

भारतVIDEO: हैदराबाद पहुंचे लियोनेल मेस्सी, 'प्रतिद्वंद्वी' टीम के सदस्य और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से गर्मजोशी से किया स्वागत

भारतमोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी?, आखिर क्या है वजह, नए साल से पहले भाजपा में हलचल

भारत अधिक खबरें

भारतयूपी में लाखों छात्रों को अब तक नहीं मिले स्वेटर-जूते के पैसे, 1,32,886 से अधिक विद्यालयों में पढ़ते हैं 1.5 करोड़ बच्चे

भारततिरुवनंतपुरम नगर चुनाव में 50, पलक्कड़ नगरपालिका में 25, कोडुंगल्लूर नगरपालिका में 18, त्रिशूर निगम में 08, गुरुवायूर और वडक्कनचेरी नगरपालिकाओं के 2-2 सीट पर बीजेपी का कब्जा

भारतवोटर लिस्ट से नाम गायब, केरल हाईकोर्ट का रुख करने वाली कांग्रेस उम्मीदवार वैश्ना एसएल ने मारी बाजी, 300 से अधिक मत से जीत

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः 45 साल से कब्जा, वामपंथी दल पस्त?, पीएम मोदी ने लिखा-भाजपा-राजग को मिला जनादेश केरल की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण, पढ़िए पोस्ट

भारतकर्नाटक कांग्रेस सरकारः 6 जनवरी को सीएम बनेंगे शिवकुमार, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की जगह लेंगे?, विधायक इकबाल हुसैन ने संभावना व्यक्त की