लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस: दिल्ली में 32 लोगों पर एफआईआर दर्ज, घर से निकलते वक्त नहीं पहना था मास्क, जानें नियम

By निखिल वर्मा | Updated: April 10, 2020 12:31 IST

दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मास्क को अनिवार्य किया जा चुका है. यानि आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो फेस कवर (मास्क) या किसी कपड़े से जरूर मुंह ढक लें, नहीं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में 23 कोरोना वायरस हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील किए जाने के बाद मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है.दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 720 मा्मले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई हैं. हजारों लोग क्वारंटाइन पर हैं.

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में 32 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिन्होंने घर से निकलते समय फेस कवर (मास्क) नहीं पहना था। दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई उत्तर-पूर्वी दिल्ली में की है। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस हॉटस्पॉट (अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र) को पूरी तरह सील किए जाने के अलावा दिल्ली सरकार ने लोगों के लिए घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर चुकी है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और बाहर निकलते समय मास्कर नहीं पहनते हैं तो छह महीने की जेल हो सकती है।

मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना या जेल 

बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलकर आदेश का उल्लंघन करने वालों पर 200 से 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।दिल्ली के विजय देव मुख्य सचिव ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 (सरकारी अधिकारी द्वारा जारी आदेश की अवहेलना) के तहत कड़ी सजा दी जाएगी। 

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़े

दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 720 पहुंच गई है। शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि 22 मरीज अभी आईसीयू में हैं जबकि 7 कोविड-19 से संक्रमित लोग वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने बताया, दिल्ली में पहचाने गए हॉटस्पॉट्स में रहने वाले लोगों की डोर-टू-डोर मेडिकल स्कैनिंग हो रही है। निजामुद्दीन क्षेत्र में भी 6000 घरों को स्कैन किया गया। यहां एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

भारत में बढ़े कोरोना वायरस के मामले

कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 199 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 6,412 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 5,709 लोग संक्रमित हैं, 503 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया।

टॅग्स :सीओवीआईडी-19 इंडियादिल्लीदिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

क्राइम अलर्टDelhi: छापेमारी में मिले 2016 में बैन हुए 500-1000 के नोट, 3.5 करोड़ रुपये के नोट बरामद; हिरासत में कई लोग

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

बॉलीवुड चुस्कीसंगीतकार पलाश मुच्छल से शादी तोड़ने के बाद पहली बार दिखीं स्मृति मंधाना?, कहा-मुझे नहीं लगता क्रिकेट से ज्यादा मैं किसी चीज से प्यार करती हूं, वीडियो

भारतGoa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स ने जमानत के लिए दिल्ली कोर्ट में लगाई अर्जी, गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की याचिका

भारत अधिक खबरें

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल