लाइव न्यूज़ :

कोयला घोटाला: पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता को 3 साल जेल की सजा, पूर्व संयुक्त सचिव और GIL के निदेशक को भी जेल

By भाषा | Published: August 08, 2022 12:13 PM

इस बीच, अदालत ने दोषी कंपनी ग्रेस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जीआईएल) के निदेशक मुकेश गुप्ता को आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी के जुर्म में चार साल की जेल की सजा सुनाई तथा उन पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

Open in App
ठळक मुद्देमामले में कोयला मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव के एस क्रोफा को भी दो साल की सजा हुई। दोषी कंपनी ग्रेस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक को भी चार साल जेल की सजा सुनाई गई।एचसी गुप्ता को इससे पहले कोयला घोटाले के मामले में दोषी ठहराया गया था।

नयी दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता को तीन साल की जेल की सजा सुनाई है। मामला महाराष्ट्र में एक कोयला खदान के आवंटन में अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है। मामले की जानकारी रखने वाले एक वकील ने बताया कि विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने मामले में कोयला मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव के एस क्रोफा को भी दो साल की सजा सुनाई है और उन पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। एचसी गुप्ता पर भी एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

 दोषी कंपनी ग्रेस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक को भी चार साल जेल

अदालत ने लोहारा ईस्ट कोयला खदान के आवंटन से जुड़े मामले में दोनों को आपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी करने और भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया था। इस बीच, अदालत ने दोषी कंपनी ग्रेस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जीआईएल) के निदेशक मुकेश गुप्ता को आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी के जुर्म में चार साल की जेल की सजा सुनाई तथा उन पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। वहीं, कंपनी को भी अलग से दो लाख रुपये का जुर्माना भरने का निर्देश दिया गया है।

एचसी गुप्ता को इससे पहले कोयला घोटाले के मामले में दोषी ठहराया गया था

एच सी गुप्ता को इससे पहले कोयला घोटाले के तीन अन्य मामलों में भी दोषी ठहराया गया था। इन मामलों में गुप्ता की ओर से सजा के खिलाफ दाखिल याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है। गुप्ता अभी जेल में हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अनुसार, 2005 से 2011 के बीच आरोपियों ने भारत सरकार के खिलाफ आपराधिक साजिश रची थी। सीबीआई ने यह भी कहा कि कंपनी ने अपने आवेदन में कुल आय 120 करोड़ रुपये होने का दावा किया था, जबकि उसकी कुल आय 3.3 करोड़ रुपये थी। उच्चतम न्यायालय ने 25 अगस्त 2014 को कोयला खदानों के सभी आवंटन रद्द कर दिए थे।

टॅग्स :कोयला घोटालाCoal India
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारCoal India Workers Union: केंद्र सरकार को राहत!, कोल इंडिया के श्रमिक संघों ने हड़ताल पर जाने का फैसला टाला, जानें क्या है मांग

भारत"कोयले की दलाली में हाथ काला": भाजपा ने 'कांग्रेस फाइल्स' का तीसरा एपिसोड किया जारी, देखें वीडियो

भारत'रूस-यूक्रेन संघर्ष ने हमें सिखाया कि...', राजनाथ सिंह ने बताया किसी भी देश के लिए सबसे जरूरी क्या है

कारोबारखटाई में पड़ी बंद पड़ी एमएमसी को पटरी पर लाने की योजना, जानें मामला

भारतछत्तीसगढ़ में कोयला ढुलाई में बड़े पैमाने पर हो रहा घोटाला, ईडी का दावा- नेताओं, नौकरशाहों का समूह लिप्त

भारत अधिक खबरें

भारतडेंगू के मामलों में वृद्धि के बीच बेंगलुरु नागरिक निकाय ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पर्याप्त उपाय किए, कहा- 'घबराने की जरूरत नहीं'

भारतCongress leader Alamgir Alam: झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम अरेस्ट, ईडी ने 37 करोड़ किए थे जब्त

भारतDelhi Lok Sabha Election: वीकेंड पर दिल्ली हाउसफुल, मोदी-राहुल करेंगे चुनावी सभा

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: 5 सीट पर 20 मई को मतदान, हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी सीट पर पड़ेंगे वोट, जानें समीकरण और 2019 में कौन रहा विजेता!

भारतAmit Shah On Arvind Kejriwal: 'उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, वे 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं', केजरीवाल पर बोले अमित शाह