Coal India Workers Union: केंद्र सरकार को राहत!, कोल इंडिया के श्रमिक संघों ने हड़ताल पर जाने का फैसला टाला, जानें क्या है मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2023 03:25 PM2023-10-11T15:25:02+5:302023-10-11T15:26:04+5:30

Coal India Workers Union: ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) की महासचिव अमरजीत कौर ने बताया, ‘‘ अदालत के कंपनी को नवीनतम वेतन समझौते के तहत वेतन देने का आदेश देने के बाद हड़ताल टाल दी गई है।’’

Coal India Workers Union Relief to Central Government Coal India labor unions postponed decision to go on strike know what demand | Coal India Workers Union: केंद्र सरकार को राहत!, कोल इंडिया के श्रमिक संघों ने हड़ताल पर जाने का फैसला टाला, जानें क्या है मांग

file photo

Highlights राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते (एनसीडब्ल्यूए)-11 के अनुरूप वेतन देने की मांग करते हुए हड़ताल पर जाने का फैसला किया था।अनुषंगी कंपनियों के प्रतिष्ठानों में हड़ताल टालने की जानकारी दी है।जून, 2023 में संशोधित वेतन समझौते को मंजूरी देने की घोषणा की थी।

Coal India Workers Union: कोल इंडिया के श्रमिक संघों ने अदालत के कंपनी को नवीनतम वेतन समझौते के तहत वेतन देने का आदेश देने के बाद हड़ताल पर जाने का फैसला टाल दिया है। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) की महासचिव अमरजीत कौर ने बताया, ‘‘ अदालत के कंपनी को नवीनतम वेतन समझौते के तहत वेतन देने का आदेश देने के बाद हड़ताल टाल दी गई है।’’

पांच मजदूर संघों भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस), ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक), सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेन यूनियन (सीआईटीयू), इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आईएनटीयूसी) और हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) ने कोल इंडिया के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते (एनसीडब्ल्यूए)-11 के अनुरूप वेतन देने की मांग करते हुए हड़ताल पर जाने का फैसला किया था।

कोल इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘ 27 सितंबर, 2023 के हमारे पत्र पर कृपया ध्यान दें, मजदूर संघों के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन की अपील पर ध्यान देते हुए सीआईएल तथा उसकी अनुषंगी कंपनियों के प्रतिष्ठानों में हड़ताल टालने की जानकारी दी है।’’

कोयला मंत्रालय ने जून, 2023 में संशोधित वेतन समझौते को मंजूरी देने की घोषणा की थी। यह समझौता कोल इंडिया के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए श्रम संगठनों के साथ हुआ था। इस समझौते के तहत कर्मचारियों को एक जुलाई, 2021 से वेतन परिलब्धियों पर 19 प्रतिशत न्यूनतम गारंटीशुदा लाभ और भत्तों में 25 प्रतिशत वृद्धि का प्रावधान किया गया था। भाषा निहारिका अजय अजय

Web Title: Coal India Workers Union Relief to Central Government Coal India labor unions postponed decision to go on strike know what demand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे