Bihar Lok Sabha Elections 2024: 5 सीट पर 20 मई को मतदान, हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी सीट पर पड़ेंगे वोट, जानें समीकरण और 2019 में कौन रहा विजेता!

By एस पी सिन्हा | Published: May 15, 2024 06:09 PM2024-05-15T18:09:01+5:302024-05-15T18:12:26+5:30

Bihar Lok Sabha Elections PHASE-5: पांचवें चरण में हाजीपुर लोकसभा सीट पर चिराग पासवान को अपने पिता रामविलास पासवान की तरह जीत हासिल करने की चुनौती है।

Bihar Lok Sabha Elections PHASE-5 Voting 5 seats May 20 votes cast Hajipur, Saran, Muzaffarpur, Madhubani Sitamarhi know equation who was winner in 2019  | Bihar Lok Sabha Elections 2024: 5 सीट पर 20 मई को मतदान, हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी सीट पर पड़ेंगे वोट, जानें समीकरण और 2019 में कौन रहा विजेता!

file photo

HighlightsBihar Lok Sabha Elections PHASE-5: महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव अकेले मोर्चा संभाले हुए हैं।Bihar Lok Sabha Elections PHASE-5: तेजस्वी ने अपने साथ सिर्फ मुकेश सहनी को चलने की इजाजत दे रखी है।Bihar Lok Sabha Elections PHASE-5: भाजपा की ओर से दिग्गज नेताओं की पूरी फौज उतरी हुई है।

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में चार चरणों में 19 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त होने के बाद अब पांचवें चरण के लिए एनडीए और महागठबंधन की ओर से नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य में मुख्य लड़ाई एनडीए और महागठबंधन के बीच है। बची हुई आधी सीटों को फतह करने के लिए कोई भी गठबंधन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। एनडीए ने इस बार राज्य की सभी 40 सीटें जीतने का टारगेट सेट किया है। इसको लेकर बिहार एनडीए के सभी दलों अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। उधर, महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव अकेले मोर्चा संभाले हुए हैं।

चिराग पासवान को अपने पिता रामविलास पासवान की तरह जीत हासिल करने की चुनौती

तेजस्वी ने अपने साथ सिर्फ मुकेश सहनी को चलने की इजाजत दे रखी है। जबकि भाजपा की ओर से दिग्गज नेताओं की पूरी फौज उतरी हुई है। खुद पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लगातार दौरे लग रहे हैं। पांचवें चरण में हाजीपुर लोकसभा सीट पर चिराग पासवान को अपने पिता रामविलास पासवान की तरह जीत हासिल करने की चुनौती है।

भाजपा ने राज भूषण निषाद को मैदान में उतारा

वहीं सारण में राजीव प्रताप रूडी के मुकाबले रोहिणी आचार्य को जोरदार टक्कर देनी है। लालू यादव अपनी बेटी को जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। उधर, मुजफ्फरपुर में अजय निषाद अब कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। वे पिछले दो चुनाव में भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे, अब उन्हें भी अपनी प्रतिष्ठा बचानी है। भाजपा ने यहां से राज भूषण निषाद को मैदान में उतारा है।

राजद के अर्जुन राय भी सीतामढ़ी से दूसरी बार सांसद बनने को मैदान में डटे हैं

इसी तरह मधुबनी में भाजपा के अशोक यादव को भी पिता हुकुमदेव नारायण यादव की तरह फिर से जीत हासिल करने की चुनौती है। यहां अली अशरफ फातमी राजद के उम्मीदवार हैं। जबकि सीतामढ़ी में जदयू ने सुनील कुमार पिंटू का टिकट काट कर देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, राजद के अर्जुन राय भी सीतामढ़ी से दूसरी बार सांसद बनने को मैदान में डटे हैं।

सीतामढ़ी और मधुबनी में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

इसबीच केन्द्रीय ग्रीह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के सिलसिले में आज पटना पहुंचे हैं। वह गुरुवार को सीतामढ़ी और मधुबनी में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके पहले पीएम मोदी ने दो दिवसीय बिहार दौरे से लौटे हैं। ऐसे में भाजपा नेताओं के लगातार बिहार दौरे पर विपक्ष हमलावर है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही भरोसा जताएंगे

तेजस्वी यादव का दावा है कि उन्होंने अकेले भाजपा को बिहार में फंसा दिया है। वहीं जदयू नेता परिमल कुमार का कहना है कि अभी तक तीन चरणों के चुनाव में एनडीए के पक्ष में लोगों ने विश्वास जताया है। बाकी बची सीटों पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही भरोसा जताएंगे।

English summary :
Bihar Lok Sabha Elections PHASE-5 Voting 5 seats May 20 votes cast Hajipur, Saran, Muzaffarpur, Madhubani Sitamarhi know equation who was winner in 2019 


Web Title: Bihar Lok Sabha Elections PHASE-5 Voting 5 seats May 20 votes cast Hajipur, Saran, Muzaffarpur, Madhubani Sitamarhi know equation who was winner in 2019