पटनाः देश में महंगाई में हो रही बेतहाशा बढोतरी के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है। इस बीच कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। महंगाई को मुद्दा बनाकर देश में कांग्रेस सड़कों पर उतर रही है। इसी कड़ी में बिहार के जिलों में विरोध प्रदर्शन करने के बाद आज शनिवार को राजधानी पटना की सड़कों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया। बोरिंग रोड से शुरू होकर कांग्रेस की साइकिल रैली जेपी गोलंबर पहुंची। उसके बाद गांधी मैदान के अंदर गांधी मूर्ति के पास बैठकर कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि महंगाई से जनता परेशान हैं, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार से गद्दी नहीं संभल रही है तो उन्हें फौरन छोड देनी चाहिए। जिस तरह से मंहगाई बढ रही है, कहीं ना कहीं उस से आम जनता काफी परेशान है। कांग्रेस पार्टी का आंदोलन लगातार चलता रहेगा जब तक महंगाई कम ना हो जाए।
इस दौरान उन्होंने बेतिया में संदिग्ध मौत को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी टीम बनाकर बेतिया भेजेगी। वहीं प्रदर्शन के दौरान विधानपरिषद सदस्य प्रेमचंद मिश्रा ने मोदी और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों सरकार मिलकर बिहार की जनता से 48 रुपए टैक्स वसूल रही है। कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दे को बिहार विधानसभा में भी उठाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
यहां बता दें कि कार्यकर्ता व नेताओं ने साइकिल मार्च के दौरान अपना धैर्य भी खो दिया और एक स्कूटी सवार के साथ मारपीट की। स्कूटी सवार के साथ मारपीट की घटना पटना विमेंस कॉलेज के पास की है। जब कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकालकर जा रहे थे तो इनकम टैक्स चौराहे के करीब एक स्कूटी सवार उनके पास से गुजरा। सडक पर जा रहे इस व्यक्ति से कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता उलझ गए। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार ने राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी की, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र हो गए। राहुल गांधी पर टिपण्णी से नाराज कांग्रेस नेताओं ने स्कूटी सवार को रोककर उसे थप्पड मार दिया। बताया जा रहा है कि जब कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता प्रदर्शन रैली कर रहे थे तो स्कूटी से गुजर रहे युवक ने राहुल गांधी मुर्दाबाद का नारा लगाया था, जो कार्यकर्ताओं को चुभ गया और वो स्कूटी सवार पर टूट पड़े। अचानक रैली के बीच ही माहौल बिगड़ गया। मामला ठंडा तब हुआ जब युवक ने माफी मांगी। उसके बाद युवक को जाने दिया गया।