लाइव न्यूज़ :

अरविंद केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी पर कहा, "सत्येंद्र जैन को तो 'पद्म विभूषण' मिलना चाहिए"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 01, 2022 4:28 PM

मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैन ने जिस तरह से दिल्ली की गरीब जनता को मुफ्त इलाज के लिए "मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल दिया, उन्हें तो 'पद्म विभूषण' मिलना चाहिए था।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तार मंत्री संत्येंद्र जैन के लिए 'पद्म विभूषण' की मांग कीउन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के मोहल्ला क्लीनिक मॉडल की देश ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में प्रशंसा हुईलेकिन केंद्र सरकार के इशारे पर सत्येंद्र जैन को गलत मामले में फंसाया जा रहा है

दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय के आरोपों पर मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार होने वाले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की प्रशंसा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पद्म विभूषण से नवाजे जाने की मांग की है।

केंद्र और दिल्ली के सरकार के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच केंद्रीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किये गये आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता के मामले में केजरीवाल सरकार बेहद गुस्से में हैं।

इस मामले में लगातार केंद्र सरकार पर हमला करने वाले 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा, "ईडी ने उस सत्येंद्र जैन को झूठे मामले में गिरफ्तार किया है, जिसने दिल्ली की जनता को 'मोहल्ला क्लीनिक' का मॉडल देकर उनके स्वास्थ्य की रक्षा की।"

केजरीवाल ने कहा, "मोहल्ला क्लीनिक में दिल्ली की गरीब जनता का मुफ्त इलाज किया जाता है और इसके लिए तो सत्येंद्र जैन को 'पद्म विभूषण' मिलना चाहिए लेकिन केंद्र सरकार के इशारे पर उन्हें गलत मामले में फंसाया जा रहा है।"

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता को सत्येंद्र जैन की ईमानदारी पर कोई शक नहीं है, सभी जानते हैं कि "कट्टर ईमानदार और सच्चे देशभक्त" हैं। "झूठे मामले" उनका कुछ नहीं कर पाएंगे और वो ईडी की जांच से निर्दोष होकर बाहर निकलेंगे।"

अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन की तारीफ करते हुए कहा कि उनके दिये मोहल्ला क्लीनिक मॉडल की तारीफ केवल देश में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में हुई है। खुद संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव ने भी मोहल्ला क्लीनिक की जमकर तारीफ की थी। इसलिए उन्हें तो पद्म भूषण या पद्म विभूषण दिया जाना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि जैन के खिलाफ पहले सीबीआई ने जांच की, उन्हें उस मामले में क्लीन चिट मिली। अब जब वो किस्सा खत्म हुआ तो ईडी लगा दी गई। दिल्ली सरकार को पूरा भरोसा है कि ईडी की जांच में भी वो पाकसाफ बाहर निकलेंगे।

मालूम हो कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के पास स्वास्थ्य, बिजली और गृह सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है।

ईडी द्वारा मनी लांड्रिंग का आरोप लगाये जाने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को सत्येंद्र जैन को नौ जून तक के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था। ईडी ने सत्येंद्र जैन को सोमवार को गिरफ्तार किया था।

इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराते हए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ईडी द्वारा सत्येंद्र जैन के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से झूठे और बेबुनियाद हैं। अगर जैन के खिलाफ लगाये गये आरोपों में एक फीसदी भी सच्चाई होती तो वह खुद उन्हें मंत्री पद से हटा देते और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :अरविंद केजरीवालसत्येंद्र जैनप्रवर्तन निदेशालयपद्म विभूषणCentral Government
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSwati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल ने तीस हजारी कोर्ट दर्ज कराया बयान, सीएम केजरीवाल के पीए पर लगाए गंभीर आरोप

भारतSwati Maliwal ‘assault’ case: मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराएंगी आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल, तीस हजारी अदालत पहुंचीं, केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर केस

भारतSwati Maliwal Assault Case: कैसे हुआ स्वाति मालीवाल पर हमला? दिल्ली पुलिस करेगी खुलासा, सीएम केजरीवाल के आवास के CCTV फुटेज की होगी जांच

भारतLok Sabha Elections 2024: "केजरीवाल का जेल में दिमाग खत्म हो गया है, उन्होंने उस कांग्रेस को गले लगाया, जिसका अन्ना हजारे ने विरोध किया था'', योगी आदित्यनाथ ने कहा

भारतयोगी का केजरीवाल पर पलटवार, कहा- विचारधारा के लिए सत्ता छोड़ने में दोबारा नहीं सोचेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतRae Bareli Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव को झटका, सपा के बागी विधायक मनोज पांडे भाजपा में शामिल, अमित शाह के बगल में बैठे

भारतPM MODI IN UP: इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा, पीएम मोदी बोले- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाएं, देखें वीडियो

भारत"बुलडोजर कहां चलाना है ये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सीखिए": इंडी गठबंधन से बोले पीएम मोदी, देखें वीडियो

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: अगली पीढ़ी पर ध्यान नहीं, पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री पद चाहिए, ठाकरे ने कहा- बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित...