ठाणे, 22 जून महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में बहनोई की हत्या में मंगलवार को 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना सोमवार रात हुई जब आरोपी रोशन जाधव ने अपने रिश्ते की बहन को उसके पति सचिन खेड़ेकर से बचाने की कोशिश की। खेड़ेकर ने घरेलू मुद्दों को लेकर महिला पर चाकू से हमला करने की धमकी दी थी।
पुलिस ने कहा कि झगड़े के दौरान खेड़ेकर (32) चाकू लगने से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। जाधव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।