लाइव न्यूज़ :

ओटीटी पर बढ़ते अश्लील कंटेंट को लेकर सरकार गंभीर, अनुराग ठाकुर ने कहा- क्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौज बर्दाश्त नहीं

By शिवेंद्र कुमार राय | Updated: March 19, 2023 21:48 IST

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन प्लेटफॉर्म को क्रिएटिविटी के लिए आजादी मिली थी, गाली-गलौज के लिए अश्लीलता के लिए नहीं। अगर कोई इसकी सीमा को पार करेगा तो यह कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे मामलों पर कार्रवाई करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी।

Open in App
ठळक मुद्देओटीटी पर बढ़ते अश्लील कंटेंट को लेकर सरकार गंभीर - अनुराग ठाकुरऐसे मामलों पर कार्रवाई करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी - अनुराग ठाकुरक्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली: ओटीटी पर बढ़ते अश्लील कंटेंट को लेकर सरकार गंभीर है। इसे लेकर एक बड़ा बयान देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने इस बात के संकेत भी दिए कि अगर जरूरी हुआ तो इसे रोकने के लिए कानून भी लाया जाएगा।

डिजिटल प्लेटफार्म पर लगातार बढ़ रही अश्लील सामग्री के शिकायत लंबे समय से की जा रही है। इसी के बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा, "क्रिएटीविटी के नाम पर दुर्व्यवहार और अशिष्टता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट बढ़ने की शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है। अगर इस बारे में नियमों कोई बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो उनका मंत्रालय इससे पीछे नहीं हटेगा। अश्लीलता और अपशब्दों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन प्लेटफॉर्म को क्रिएटिविटी के लिए आजादी मिली थी, गाली-गलौज के लिए अश्लीलता के लिए नहीं। अगर कोई इसकी सीमा को पार करेगा तो यह कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे मामलों पर कार्रवाई करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "इसके लिए अभी तक एक प्रक्रिया है। पहले लेवल पर प्रोड्यूसर को शिकायतों का संज्ञान लेकर उन्हें दूर करना होता है। 90-92% शिकायतें प्रोड्यूसर ही दूर करते हैं। इसके बाद एसोसिएशन के लेवल पर शिकायतों का निस्तारण किया जाता है। फिर सरकार के लेवल पर बात आती है तो डिपार्टमेंटल कमेटी भी कार्रवाई करती है। हम नियमों के हिसाब से काम करते हैं। अभी की स्थिति की बात करें तो पिछले कुछ समय से शिकायतें बढ़ना शुरू हुई हैं, जिसको लेकर मंत्रालय गंभीर है। अगर इसमें कोई बदलाव की जरूरत होगी तो इस पर गंभीरता से विचार करने के बाद फैसला लेंगे।"

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट भी इस संबंध में अपनी चिंता जता चुका है। एक मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील भाषा वाली सामग्री को विनियमित करने के लिए उपयुक्त कानून या दिशानिर्देशों को लागू करने की जरूरत है। आगे कहा कि सार्वजनिक डोमेन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील भाषा के उपयोग को गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि ये आसानी से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करते हैं।

जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने टीवीएफ वेब सीरीज "कॉलेज रोमांस" में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि ये एक आम आदमी के "मनोबल शालीनता सामुदायिक परीक्षण" को पास नहीं करती है और अश्लीलता के क्षेत्र में प्रवेश करती है।

टॅग्स :अनुराग ठाकुरभारत सरकारInformation and Broadcasting Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

भारत'TMC सांसद लगातार पी रहे हैं': अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ममता पार्टी के सांसद पर लगाया ई-सिगरेट पीने का आरोप

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

कारोबारIndiGo Flight Cancellations: खून का उबाल ठंडा हो जाने की बेबसी

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः प्रवासन, रोजगार, महंगाई, शासन और विकास नहीं मंदिर-मस्जिद पर होंगे मतदान?, हर दिन साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण तेज

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः कौन बनेगा मेयर?, दौड़ में ये भाजपा नेता शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

भारतVIDEO: हैदराबाद पहुंचे लियोनेल मेस्सी, 'प्रतिद्वंद्वी' टीम के सदस्य और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से गर्मजोशी से किया स्वागत

भारतमोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी?, आखिर क्या है वजह, नए साल से पहले भाजपा में हलचल

भारतयूपी में लाखों छात्रों को अब तक नहीं मिले स्वेटर-जूते के पैसे, 1,32,886 से अधिक विद्यालयों में पढ़ते हैं 1.5 करोड़ बच्चे