लाइव न्यूज़ :

25 मई से शुरू होगीं घरेलू उड़ानें: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी की गाइडलाइन्स, 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य नहीं

By पल्लवी कुमारी | Published: May 21, 2020 10:34 AM

कोरोना वायरस को लेकर 25 मार्च 2020 से देश में जारी लॉकडाउन के वक्त से ही उड़ानों पर पाबंदी लगी है। लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक होगा। सरकार की ओर से धीरे-धीरे ज्यादातर पाबंदियां खत्म की जा रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देविमान में यात्रा करते वक्त 14 साल तक के बच्चों को छोड़कर सभी के फोन में आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य है। थर्मल जांच होने के बाद ही किसी भी यात्री को एयरपोर्ट में जाने की इजाजत दी जाएगी।

नई दिल्ली: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने 25 मई से घरेलू उड़ानें पुन आरंभ करने के खातिर हवाईअड्डों के लिए मानक संचालक प्रक्रियाएं (SOP) जारी की है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी नई गाइडलान्स के मुताबिक आरोग्य सेतु ऐप 14 साल से कम आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य नहीं है। इसके अलावा यात्रा कपने वाले सभी यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप का होना जरूरी है। SOP में कहा गया है कि यात्रियों के लिए हवाईअड्डा टर्मिलन इमारत में प्रवेश करने से पहले थर्मल जांच क्षेत्र से गुजरना अनिवार्य होगा। गाइडलान्स के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। SOP मे कहा गया है कि हवाईअड्डा संचालकों को टर्मिनल इमारत में प्रवेश से पहले यात्रियों के सामान को संक्रमण मुक्त करने के लिए उचित प्रबंध करने होंगे। 

गाइडलान्स में और क्या-क्या नियम

- यात्रियों को विमान डिपार्चर के दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है। - टर्मिनल के अंदर वही लोग घुस सकते हैं जिनकी फ्लाइट अगले चार घंटों में हो।- टर्मिनल में जाने से पहले सभी यात्रियों के लिए ग्‍लब्‍स और मास्‍क पहनना अनिवार्य होगा।-राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

-एसओपी के अनुसार विमानपत्तन संचालकों को यात्री के टर्मिनल की इमारत में प्रवेश से पहले उसके सामान के सैनिटाइजेशन के लिए उचित बंदोबस्त करने होंगे।

एएआई देश में 100 से अधिक हवाईअड्डों का प्रबंधन देखता है। हालांकि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे बड़े हवाईअड्डों का संचालन निजी कंपनियां करती हैं।

25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, पढ़ें नागर विमानन मंत्री ने क्या कहा? 

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार (20 मई) को कहा कि घरेलू यात्री उड़ानों को 25 मई से क्रमिक तरीके से बहाल किया जाएगा। हालांकि, पुरी ने यह नहीं बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें कब बहाल होंगी। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच देश में 25 मार्च से सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं। पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई, 2020 से क्रमिक तरीके से फिर शुरू किया जाएगा। सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार रहने को सूचित किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नागर विमानन मंत्रालय यात्री परिवहन के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) अलग से जारी कर रहा है।’’ 

अधिकारियों ने यह भी कहा कि सरकार सभी हवाई किरायों की सीमा तय कर सकती है ताकि एयरलाइन्स अनाप-शनाप किराया न वसूल सकें। अधिकारी ने कहा, ‘‘हवाई किरायों पर निम्नतम मूल्य और अधिकतम मूल्य सीमा के संबंध में फिलहाल विचार चल रहा है। जल्द फैसला किया जाएगा।’’ महामारी की वजह से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 

भारत समेत अनेक देशों ने व्यावसायिक उड़ानों को पूरी तरह निलंबित करने का फैसला किया था। हालांकि, मालवाहक विमान, चिकित्सा आपात उड़ानें तथा डीजीसीए द्वारा मंजूर अन्य विशेष उड़ानों को इस अवधि में अनुमति दी गयी। सरकार के अधिकारियों ने कहा कि देश के सभी हिस्सों में 25 मार्च से उड़ानों का परिचालन फिर शुरू होगा। एक अधिकारी ने पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के अन्य हिस्सों को प्रभावित करने वाले तूफान अम्फान का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हालांकि हम इस समय कोलकाता के मौजूदा मौसम के हालात को देखते हुए वहां से उड़ानों को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं।’’ (पीटीआई इनपुट के साथ) 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनआरोग्य सेतु एपएयर इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएसी यूनिट में संदिग्ध आग लगने के कारण 175 यात्रियों वाले एयर इंडिया के विमान ने की आपातकालीन लैंडिंग

कारोबारIndian Air Travel: ट्रेन, बस और कार छोड़ हवाई यात्रा अधिक कर रहे भारतीय!, 3 माह में 9.7 करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरकर तोड़ दी रिकॉर्ड, एमईआई रिपोर्ट जारी

भारतAir India Express: हाय रे अभागी!, आखिर क्या होगा एक्शन, पति को आखिरी बार नहीं देख सकी पत्नी, एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान रद्द होने से केरल से ओमान नहीं...

कारोबारसामूहिक 'सिक लीव' के बाद एयर इंडिया का दल ड्यूटी पर लौटा, मंगलवार तक सेवा हो जाएगी सामान्य

भारतAir India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा एक्शन, 25 केबिन क्रू को किया बर्खास्त

भारत अधिक खबरें

भारतस्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधा, आरोपों की झड़ी, कहा- 'कथनी और करनी एक समान होनी चाहिये'

भारतआजमगढ़ में निरहुआ को हराने में जुटा मुलायम परिवार! अखिलेश के दोनों चाचा और बेटी अदिति भी कर रही प्रचार

भारतड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के नियम 1 जून से बदल जाएंगे, अब आरटीओ में नहीं देनी होगी परीक्षा, अब ऐसे मिलेगा सर्टिफिकेट

भारतHome Ministry Bomb Threat: स्कूल, अस्पताल के बाद गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिली

भारतPawan Singh Karakat LS polls 2024: कल भी महाभारत में अभिमन्यु अकेला था, कृष्ण-पांडव के होते हुए चक्रव्यूह में घेरकर राक्षसों ने मारा था, आज भी रण में..., पवन सिंह ने लिखा