पुडुचेरी, तीन नवम्बर पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे यहां मृतक संख्या बढ़कर 596 हो गई। वहीं, कोविड-19 के 149 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,325 हो गई।
कोविड-19 के 149 नये मामले आज 4,004 नमूनों की जांच के बाद सामने आये।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि मृत्यु दर और संक्रमण से स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.69 प्रतिशत और 91.39 प्रतिशत है।
पुडुचेरी में अभी तक 3.17 लाख नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 2.79 लाख नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि बाकी नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।
निदेशक ने कहा कि कोविड-19 के कुल 35,325 मामलों में से उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,445 है जबकि 32,284 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
आज सामने आये 149 नये मामलों में से पुड्डुचेरी क्षेत्र में 92 मामले सामने आये जबकि माहे में 37, कराईकल में 13 और यनम में सात मामले सामने आये हैं।
संक्रमण से जान गंवाने वाले व्यक्ति की उम्र 76 वर्ष थी और उसे गंभीर कोविड निमोनिया था।