Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर एक नाबालिग किशोरी का अपहरण करके उससे एक युवक द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को मेहंदी लगाने गई एक 16 वर्षीय लड़की को अगवा करके एक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया। सीओ ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. रविशंकर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हसन अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस)) की धारा 137 (लालच देकर अपहरण), 64 (बलात्कार) और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल की गई एक ऑल्टो कार भी जब्त कर ली गई है।