बांदा जिला मुख्यालय की कचहरी में बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) की शुक्रवार को पीट-पीट कर हत्या कर दी और उनकी पेंशन के 50,000 रुपये लूटकर फरार हो गए।
सदर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि सेवानिवृत एसआई कल्लू प्रसाद वर्मा (70) कचहरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पेंशन की रकम निकालने आये थे। उनके साथ उनकी पत्नी और एक पुत्र भी थे। सिंह ने बताया कि हमलावरों में शामिल रहे एक व्यक्ति को वर्मा के बेटे ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।
उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त दारोगा को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।