लाइव न्यूज़ :

गंगूबाई काठियावाड़ी का करीम लाला से था ये गहरा कनेक्शन, जिसकी बदौलत वह मुंबई की बनीं माफिया क्वीन

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: January 17, 2020 4:43 PM

करीम लाला, मस्तान मिर्जा उर्फ हाजी मस्तान मुंबई का पावरफुल माफिया डॉन था, जिसे मुंबई का पहला माफिया डॉन कहकर बुलाया जाता था. करीम लाला, 1960 से लेकर अस्सी के दशक तक सक्रिय रहा. कहा जाता है कि मुंबई में करीम लाला की तूती बोलती थी. उसके गैंग का नाम पठान गैंग था. बताया जाता है कि करीम लाला का गंगूबाई काठियावाड़ी से गहरा नाता था.

Open in App

शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंबई के पुराने डॉन करीम लाला से मिली थीं। राउत ने 15 जनवरी, 2020 को लोकमत मीडिया समूह के पुरस्कार समारोह के दौरान एक इंटरव्यू  में कहा, ''उस वक्त वो यानि अंडरवर्ल्ड तय करता था कि मुंबई का पुलिस आयुक्त कौन बनेगा, मंत्रालय (सचिवालय) में कौन बैठेगा।'' उनके इस बयान के बाद से सियासत सियासत गरमा गई.

करीम लाला, मस्तान मिर्जा उर्फ हाजी मस्तान मुंबई का पावरफुल माफिया डॉन था, जिसे मुंबई का पहला माफिया डॉन कहकर बुलाया जाता था. करीम लाला, 1960 से लेकर अस्सी के दशक तक सक्रिय रहा. कहा जाता है कि मुंबई में करीम लाला की तूती बोलती थी. उसके गैंग का नाम पठान गैंग था. बताया जाता है कि करीम लाला का फीमेल डॉन गंगूबाई से गहरा नाता था.

माना जाता है कि गंगूबाई, गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थीं. उनका असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था. 16 साल की उम्र में गंगूबाई को अपने पिता के 29 साल के अकाउंटेंट से प्यार हो गया था. गंगूबाई हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. उनको एक्ट्रेस बनाने के सपने दिखाकर उस अकाउंटेंट ने गंगूबाई से शादी कर ली और दोनों भाग कर मुंबई आ गए थे. लेकिन, बाद में उनका पति धोखेबाज निकला और उनसे गंगूबाई को मुंबई के कमाठीपुरा के रेड लाइट इलाके में स्थित एक कोठे पर महज़ 500 रुपये में बेच दिया था.

हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन ऑफ मुंबई के अनुसार, उसी दौरान न मुंबई के माफिया डॉन करीम लाला की गैंग के एक आदमी ने गंगूबाई का रेप किया. करीम लाला के घर रोज दरबार लगता था जिसमें वो लोगों की बात सुनता और उन्हें वहीं सुलझा देता था. वो सबका मसीहा बन गया था. उसके दरबार में हर समाज और संप्रदाय के लोग उसके पास मदद मांगने आते थे. उसके यहां अमीर और गरीब का कोई फर्क नहीं होता था.

गंगूबाई ने भी करीम लाला से मुलाकात की थी और न्याय मांगा था. कहा जाता है गंगूबाई ने करीम को राखी बांध अपना भाई भी बना लिया था. करीम की बहन बनने के बाद गंगूबाई के पास बहुत पॉवर आ गई थी.  गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में सेक्स रैकेट और कई कोठे भी चलाती थीं. वो सेक्स वर्कर के लिए आवाज़ भी उठती थी. करीम लाला का उनके सर पर हाथ था जिसकी वजह से वो  मुंबई की सबसे बड़ी फीमेल डॉन में से एक बन गई थी.

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़' हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई पर आधारित है. फिल्म में 'गंगूबाई काठियावाड़' का किरदार आलिया भट्ट निभा रही हैं. ये फिल्म 11 सितंबर 2020 को रिलीज़ होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में करीम लाला का भी ज़िक्र होगा.

टॅग्स :करीम लालागंगूबाई काठियावाड़ी
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीIIFA Rocks 2023: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को 3 और 'भूल भुलैया' को 2 पुरस्कारों से नवाजा गया

बॉलीवुड चुस्कीऑस्कर 2023 की रेस में फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'कंतारा'

बॉलीवुड चुस्कीOscars 2023: ऑस्कर 2023 की रिमाइंडर लिस्ट में ये भारतीय फिल्में शामिल, विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कही ये बात

बॉलीवुड चुस्कीबॉयकॉट बॉलीवुड को स्वरा भास्कर ने बताया पेड ट्रेंड, कहा- इससे फिल्में नहीं होतीं प्रभावित

बॉलीवुड चुस्कीIMDb ने 2022 की टॉप 10 भारतीय फिल्में और वेब-सीरीज की लिस्ट की जारी, यहां करें चेक

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टShimla Girl Murder: होटल में 26 वर्षीय युवती का शव बैग से बरामद, स्टाफ ने पुलिस को दी सूचना, साथ आया युवक अरेस्ट, हत्या के पीछे का मकसद और दोनों के बीच आखिर क्या है रिश्ता...

क्राइम अलर्टDeoria farmer murder: खेत की रखवाली कर रहे 55 वर्षीय राम आसरे यादव की धारदार हथियार से हत्या, पत्नी सुबह जगाने पहुंची तो...

क्राइम अलर्टKota: बिटिया जिंदगी की जंग हारी, माता-पिता की इस गलती से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

क्राइम अलर्टWest Bengal-Rajasthan road accident: पूर्व मेदिनीपुर और जयपुर में सड़क दुर्घटना, 8 लोगों की मौत और 6 घायल, मृतक के परिजनों को मुआवजा की घोषणा

क्राइम अलर्टSwati Maliwal Assault Allegations: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट, मुख्यमंत्री केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को समन जारी