West Bengal-Rajasthan road accident: पूर्व मेदिनीपुर और जयपुर में सड़क दुर्घटना, 8 लोगों की मौत और 6 घायल, मृतक के परिजनों को मुआवजा की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2024 03:04 PM2024-05-16T15:04:00+5:302024-05-16T15:04:07+5:30

West Bengal-Rajasthan road accident: पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह सात बजकर 15 मिनट पर मारीशदा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 116 पर हुई। दीघा से आ रही कोलकाता जाने वाली बस और विपरीत दिशा से आ रही कार की टक्कर हो गई।

West Bengal-Rajasthan Road accident in Purba Medinipur and Jaipur 8 people died 6 injured compensation announced families deceased | West Bengal-Rajasthan road accident: पूर्व मेदिनीपुर और जयपुर में सड़क दुर्घटना, 8 लोगों की मौत और 6 घायल, मृतक के परिजनों को मुआवजा की घोषणा

सांकेतिक फोटो

Highlightsनजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

West Bengal-Rajasthan road accident: पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक कार और एक बस में भिडंत होने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह सात बजकर 15 मिनट पर मारीशदा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 116 पर हुई। दीघा से आ रही कोलकाता जाने वाली बस और विपरीत दिशा से आ रही कार की टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि कार में सवार चारों लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया, ''हम यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि कार चालक नशे में था या नहीं।'' उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी।

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे यह जानकर दुख हुआ कि आज सुबह पूर्व मेदिनीपुर के मारीशदा में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मैं पीड़ितों के परिवारों, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। जिला प्रशासन हरसंभव मदद प्रदान करेगा। राज्य सरकार पीड़ितों के परिवारों को वित्तीय मुआवजा भी प्रदान करेगी।"

राजस्थान के जयपुर जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, छह घायल

राजस्थान के जयपुर जिले में बृहस्पतिवार को दो वाहनों (एसयूवी) की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह हादसा आंधी थाना क्षेत्र में मनोहरपुरा-दौसा राजमार्ग पर हुआ।

आंधी थाने से मिली जानकारी के अनुसार दो एसयूवी वाहन एक दूसरे से टकरा गए एवं इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। उसने बताया कि शवों को स्थानीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है।

Web Title: West Bengal-Rajasthan Road accident in Purba Medinipur and Jaipur 8 people died 6 injured compensation announced families deceased

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे