Kota: बिटिया जिंदगी की जंग हारी, माता-पिता की इस गलती से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

By धीरज मिश्रा | Published: May 16, 2024 03:49 PM2024-05-16T15:49:24+5:302024-05-16T16:31:34+5:30

Kota: कभी-कभी छोटी सी छोटी लापरवाही भारी नुकसान पहुंचा सकती है। यह लाइन राजस्थान के कोटा में इस परिवार पर सटीक बैठती है। परिवार में कल तक खुशियां थी, लेकिन आज मातम पसरा हुआ है।

Rajasthan Kota death locked car 3-Year-Old Gorvika Nagar | Kota: बिटिया जिंदगी की जंग हारी, माता-पिता की इस गलती से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

फाइल फोटो

Highlightsकार में लॉक होने से 3 साल की मासूम की हुई मौत माता-पिता के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए गई थी मासूम मासूम का 4 मई को तीसरा बर्थडे मनाया गया था

Kota: कभी-कभी छोटी सी छोटी लापरवाही भारी नुकसान पहुंचा सकती है। यह लाइन राजस्थान के कोटा में इस परिवार पर सटीक बैठती है। परिवार में कल तक खुशियां थी, लेकिन आज मातम पसरा हुआ है। वजह है घर में एक मासूम की दर्दनाक मौत हुई है। दरअसल, परिवार में प्रदीप नागर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जैसे ही परिवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा, मां और बड़ी बेटी कार से बाहर आईं। पिता ने सोचा कि मां के साथ दोनों बच्चे निकल गए हैं और उसने गाड़ी ऑटो पार्क कर दी।

समारोह में काफी समय बिताने के बाद उन्हें याद आया कि बेटी दिख नहीं रही है। काफी ढूंढने के बाद जब वह अपनी कार के पास लौटे तो देखा कि बेटी कार के अंदर बेहोश पड़ी हुई है। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम को 4 मई को तीसरी बर्थडे मनाया गया था।

खतोली पुलिस स्टेशन के एसएचओ बन्ना लाल ने कहा कि तीन वर्षीय लड़की की बंद कार में दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब उसके माता-पिता एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे। पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार शाम की है। उन्होंने लड़की की पहचान गोरविका नागर के रूप में की है। पुलिस के अनुसार, पिता ने यह मानकर कि दोनों बेटियां अपनी मां के साथ कार्यक्रम स्थल के अंदर गई हैं, पिता ने कार को लॉक किया और समारोह में शामिल होने के लिए चले गए।

लगभग दो घंटे तक लड़की के माता पिता शादी समारोह में लोगों से मिलते जुलते रहे। जब वे एक-दूसरे से मिले, तो उन्होंने एक-दूसरे से अपनी छोटी बेटी गोर्विका के बारे में पूछा। पुलिस ने कहा जब उन्हें पता चला कि वह उनमें से किसी के साथ नहीं है, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। वह तलाश करते हुए कार के पास लौटे। कार के अंदर पिछे वाली सीट पर मासूम को बेहोश पाया। पुलिस के अनुसार, परिवार के लोगों ने बच्ची के शव का परीक्षण कराने से इनकार कर दिया है और केस दर्ज करने से भी इंकार किया है।

Web Title: Rajasthan Kota death locked car 3-Year-Old Gorvika Nagar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे