दिल्ली के द्वारका से एक चोरी का मामला सामने आया है।यहां चोरो के गैंग ने एक जिम इंस्ट्रक्टर को चार लोगों ने किडनैप कर लूट लिया। इसके बाद उन्हीं में एक चोर ने जिम इंस्ट्रक्टर को 20 रुपये देकर उसे घर जाने को कहा।
यह घटना द्वारका के दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के पास की है। यहां सेक्टर-3 के पास हरियाणा नंबर की कार में सवार चार बदमाशों ने जिम इंस्ट्रेक्टर को गाड़ी में बिठाकर मोबाइल और पर्स छीन लिया। इस बात की पुष्टि डीसीपी एंटो अल्फोंस ने की है।
जिम इंस्ट्रेक्टर ने पुलिस को बताया कि चोरों के पास पिस्टल भी था। चोरों में से एक ने पहले पीड़ित की गर्दन पर चाकू रखा। फिर दबोचकर गाड़ी में बैठा दिया। जिसके बाद उसे धमकाते हुए एटीएम का पासवर्ड पूछने लगे। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित से पर्स और मोबाइल छीन किया। इसके बाद रॉन्ग साइड पर पीड़ित को उतार दिया और उसके हाथ में 20 रुपये थमा दिया।
इस घटना के बाद आशीष 12 बजे अपने घर पहुंचे तब उन्होंने सबसे पहले अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया। इसके बाद पुलिस स्टेशन जाकर घटना दर्ज करवाई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में लगी है।