लाइव न्यूज़ :

महामारी की वजह से आई ‘गिरावट’ से तेजी से उबरने वाली चुनिंदा अर्थव्यवस्थाओं में होगा भारत : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 11, 2021 20:49 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर भारत कोविड-19 की वजह से अर्थव्यवस्था में आई गिरावट से चालू वित्त वर्ष 2021-22 में तेजी से उबरने वाले कुछ देशों में होगा। वित्त मंत्रालय की शनिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया की उन चुनिंदा अर्थव्यवस्थाओं में से है, जो इस ‘संकुचन’ से अधिक तेजी से उबरेंगे। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में तेजी से टीकाकरण की वजह से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से अर्थव्यवस्था पर अधिक गंभीर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

वित्त मंत्रालय की मासिक आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सालाना आधार पर 8.4 प्रतिशत रही है। इस तरह देश का उत्पादन 2019-20 की समान महामारी-पूर्व की अवधि से 100 प्रतिशत से अधिक सुधरा है।

रिपोर्ट कहती है, ‘‘भारत उन कुछ देशों में शामिल है, जिन्होंने कोविड-19 के बीच लगातार चार तिमाहियों (बीते वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तथा चालू वित्त वर्ष की पहली और दूसरी) में वृद्धि दर्ज की है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था की जुझारू क्षमता को दर्शाता है। देश के सेवा क्षेत्र में पुनरुद्धार हुआ है, विनिर्माण क्षेत्र पूरी तरह उबर चुका है और कृषि क्षेत्र भी सतत वृद्धि दर्ज कर रहा है।’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पुनरुद्धार निवेश चक्र के फिर शुरू होने का संकेत देता है। इसे टीकाकरण में तेजी से मदद मिली है।

रिपोर्ट में कहा गया कि चालू वित्त वर्ष की शेष तिमाही में अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार और तेजी पकड़ेगा। सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में 22 में से 19 उच्च चक्रीय संकेतकों (एचएफआई) का प्रदर्शन महामारी पूर्व यानी 2019 के समान महीनों की तुलना में बेहतर रहा है।

वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन की वजह से वैश्विक पुनरुद्धार के लिए नया जोखिम पैदा हो सकता है। हालांकि, अभी तक जो शुरुआती प्रमाण मिले हैं उनसे उम्मीद बंधती है कि इसका अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

वित्त मंत्रालय की मासिक समीक्षा में कहा गया है कि विभिन्न देशों पर इस महामारी की भारी मानवीय और आर्थिक लागत बैठी है, जिससे उन्हें अपने विकास लक्ष्यों पर पीछे लौटना पड़ा है।

रिपोर्ट कहती है कि 2021 का साल भारत सहित वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए, जो पीछे छूट गया है उसे ‘पकड़ने’ का वर्ष होगा और वे 2019 के उत्पादन के स्तर को फिर पाने का प्रयास करेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि न केवल दूसरी तिमाही में भारत ने महामारी-पूर्व के उत्पादन के स्तर को ‘पकड़ा’ है बल्कि वह पूरे साल के लिए ऐसा करने में सक्षम होगा। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने भी चालू वित्त वर्ष के लिए अपने 9.5 प्रतिशत के वृद्धि दर के अनुमान को कायम रखा है।

रिपोर्ट कहती है, ‘‘भारत दुनिया के उन कुछ देशों में से है, जो 2021-22 में कोविड-19 महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था में आई गिरावट से उबर पाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वSouth Africa: 4 मंजिला मंदिर के ढहने से हादसा, एक भारतीय समेत चार की मौत

विश्वCanada: दो भारतीयों की गोली मारकर हत्या, स्टडी वीजा पर आए थे विदेश

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन शौचालय से बाहर निकल रही थी महिला, तभी कटिहार जंक्शन पर अचानक उमड़ी भीड़; फिर हुआ कुछ ऐसा...

भारतGujarat: बनासकांठा में भीड़ ने पुलिस और वन विभाग पर किया हमला, 47 अफसर घायल

क्रिकेटYear Ender 2025: क्रिकेट की दुनिया में भारत के लिए ये साल रहा शानदार, खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: संडे की सुबह अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, कई शहरों में हल्का बदलाव

कारोबारहर साल 100 में से 55 भारतीय सर्दियों में घूमने में जाते हैं घूमने?, सबसे आगे गोवा, केरल, राजस्थान और हिमालयी राज्य, देखिए पूरी सूची

कारोबारधान का कटोरा से निकल रहे सीमांचल किसान?, ड्रैगन फ्रूट की फसलें उगाकर बढ़ा रहे हैं आय

कारोबारStock market holidays 2026: एनएसई ने छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया, देखें मुख्य तारीखें, वीकेंड की छुट्टियां, मुहूर्त सेशन

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 13 दिसंबर की सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, अपने शहर में दाम देखें