लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: कितनी बार अपने ही संस्थापक बंग-बंधु को मारेगा बांग्लादेश?

By आरके सिन्हा | Published: August 08, 2024 11:17 AM

टाटा ग्रुप को ईस्ट इंडिया कंपनी जैसा बताने वाले भूल गए थे कि टाटा ग्रुप भारत से बाहर दर्जनों देशों में  स्वच्छ, स्वस्थ और पारदर्शितापूर्ण कारोबार करता है। वहां पर तो उस पर कभी कोई आरोप नहीं लगाता।

Open in App

शेख हसीना का इस्तीफा बांग्लादेश के लिए एक दुखद अध्याय के रूप में याद किया जाएगी। उतनी ही दुखद वे तमाम छवियां हैं, जिन्हें सारी दुनिया टेलीविजन पर देख रही है। इनमें सैकड़ों लोग बांग्लादेश के संस्थापक और शेख हसीना के पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा पर चढ़कर उसे हथौड़े मारकर तोड़ रहे हैं।

जिस बंगबंधु की कुर्बानियों के चलते बांग्लादेश का 1971 में स्वतंत्रता संग्राम के बाद जन्म हुआ था, उनकी प्रतिमाओं को तोड़ा जा रहा है और पूरी दुनिया इसे देख रही है। मैं तो उन चंद युद्ध संवाददाताओं में एक था जिसने बांग्लादेश  के ‘राष्ट्रपिता’ कहे जाने वाले स्वतंत्रता संग्राम के नेता शेख मुजीब के पराक्रम, चमत्कार और करिश्माई नेतृत्व को मुक्तिवाहिनी के संघर्ष से लेकर भारत-पाक के युद्ध के बाद बांग्लादेश की स्वतंत्रता तक नजदीक से देखा है।

फिर यह भी देखा है कि 1975 में किस तरह उनके परिवार के अधिकांश सदस्यों (विदेश में रह रही हसीना बच गई थीं) की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। अब उनकी बेटी और बांग्लादेश को प्रगति के रास्ते पर लेकर जाने वाली शेख हसीना को भी निर्वाचित प्रधानमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान, जो इस साल 23 जून से पद पर हैं, ने एक ‘अंतरिम सरकार’ का वादा किया है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि आदेश कौन देगा. उन्होंने विपक्षी दलों से बात की है. उन्होंने शेख हसीना की राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी, पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया को रिहा कर दिया है। खालिदा जिया के प्रधानमंत्रित्व काल में बांग्लादेश आतंकवाद का केंद्र बन गया था।

खालिदा जिया घनघोर भारत विरोधी रही हैं. उनकी रिहाई से भारत की विदेश नीति को तय करने वाले चिंतित जरूर होंगे। खालिदा जिया जब अपने देश की प्रधानमंत्री थीं तब वहां टाटा ग्रुप की इनवेस्टमेंट करने की योजना का डटकर विरोध हुआ था।

उसे हवा खालिदा की बांग्लादेश  नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ही दे रही थी। टाटा ग्रुप की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की जा रही थी। टाटा ग्रुप को ईस्ट इंडिया कंपनी जैसा बताने वाले भूल गए थे कि टाटा ग्रुप भारत से बाहर दर्जनों देशों में  स्वच्छ, स्वस्थ और पारदर्शितापूर्ण कारोबार करता है। वहां पर तो उस पर कभी कोई आरोप नहीं लगाता।

यह अफसोसजनक बात है कि बांग्लादेश में हिंदू कतई सुरक्षित नहीं हैं। जबकि बांग्लादेश में सदियों से बसे हिंदुओं ने बंग-बंधु के नेतृत्व में बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।

खैर, बांग्लादेश अब तो एक गहरे संकट में जा चुका है। अब इस बात की उम्मीद कम ही है कि वहां पर जिंदगी निकट भविष्य में पटरी पर लौट जाएगी। जो देश अपने संस्थापक का अपमान करता हो, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। 

टॅग्स :बांग्लादेशशेख हसीना
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वViral Video: बांग्लादेश में महिलाओं पर सरेआम बर्बरता, किसी की पिटाई तो किसी को उठक-बैठक करा रही भीड़

भारतHome Ministry: नीतीश जी रिपोर्ट भेजिए, बांग्लादेशी शरणार्थियों की खोज कर डाटा बताए?, बांग्लादेश हालात को देखते हुए महत्वपूर्ण!

विश्वनमाज, अजान के दौरान रोके जाएंगे दुर्गा पूजा के कार्यक्रम! बांग्लादेश ने हिंदुओं से किया ये आग्रह, जानें

भारतअमित शाह की समझाइश ने किया कमाल!, आखिर क्या है चिराग पासवान और पशुपति पारस मामला?

विश्वबांग्लादेश के निर्यात बैन करने से भारत में महंगी हुई हिलसा मछ्ली, दुर्गा पूजा से पहले बड़ा झटका

विश्व अधिक खबरें

विश्वMajor League Soccer: 106 दिन के बाद शानदार कमबैक!, लियोनल मेस्सी ने दागे 2 गोल, इंटर मियामी ने फिलाडेल्फिया यूनियन को 3-1 से हराया

विश्वComoros President: कोमोरोस राष्ट्रपति अजाली असौमानी पर चाकू से हमला, हवालात में मृत मिला 24-वर्षीय संदिग्ध हमलावर

विश्वWatch Jaishankar 'Khata-Khat' Jibe Rahul Gandhi: जीवन ‘खटाखट’ नहीं?, जयशंकर ने राहुल पर तंज कसा, जिसके पास नौकरी वह जानता है..., देखें वीडियो

विश्वwatch 1984 Plane Hijack: मेरे पिता 1984 में अपहृत विमान में सवार थे, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया खुलासा, देखें वीडियो

विश्वभारत की राजनीति पर टिप्पणी करते हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- अपने ऊपर कमेंट सुनने के लिए भी तैयार रहो?, देखें वीडियो